रुद्रप्रयाग: जिले में गुलदार और भालू के हमले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. लगातार नरभक्षी जानवरों के हमलों से लोगों का जीना मुश्किल हो गया है. ताजा मामला अगस्त्यमुनि विकासखंड के कणसिली गांव का है, जहां रविवार को भालू ने एक महिला पर हमला कर दिया. जिसमें महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है.
जानकारी के मुताबिक, अगस्त्यमुनि विकासखण्ड के कणसिली गांव की राजेश्वरी देवी जंगल में घास लेने गई थी. इस दौरान अचानक भालू ने महिला पर हमला कर दिया. भालू का हमला देखते ही महिला के साथ गई अन्य महिलाओं ने शोर मचाया, बावजूद इसके भी भालू ने महिला को नहीं छोड़ा. महिलाओं का शोर सुनकर जैसे ही ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंचे तब जाकर भालू महिला को छोड़कर वहां से भाग गया.