उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जिला अस्पताल में बदहाल स्वास्थ्य सेवाएं, जन अधिकार मंच ने खोला मोर्चा - Bad Health Services in District Hospital

रुद्रप्रयाग जिला चिकित्सालय में 23 डॉक्टरों के सापेक्ष केवल 21 डॉक्टरों की तैनाती हो रखी है. बावजूद इसके अस्पताल में इलाज कराने पहुंचे मरीजों को बेहतर सुविधाएं नहीं मिल रहा है.

जिला अस्पताल की बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर जन अधिकार मंच ने खोला मोर्चा.

By

Published : Sep 2, 2019, 7:10 PM IST

रुद्रप्रयाग: जिला अस्पताल की अव्यवस्थाओं को लेकर जन अधिकार मंच ने कई सवाल खड़े किये हैं. मंच के जुड़े लोगों का कहना है कि जिला अस्पताल में मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं मिल रही हैं. जिसके चलते मरीज और उनके तीमारदारों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. आलम ये है कि अस्पताल के वार्डों में पंखे खराब पड़े हैं और बिजली की वैकल्पिक व्यवस्था तक नहीं है.

जिला अस्पताल की बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर जन अधिकार मंच ने खोला मोर्चा.

बता दें कि रुद्रप्रयाग जिला चिकित्सालय में 23 डॉक्टरों के सापेक्ष केवल 21 डॉक्टरों की तैनाती हो रखी है. बावजूद इसके अस्पताल में इलाज कराने पहुंचे मरीजों को बेहतर सुविधाएं नहीं मिल रहा है. जन अधिकार मंच का आरोप है कि स्टॉफ नर्सों द्वारा मरीजों के साथ गैर जिम्मेदाराना व्यवहार किया जाता है. जिसके चलते मरीज और उनके तीमारदार परेशान है.

वहीं, अस्पताल में हड्डी रोग विशेषज्ञ सहित कई डॉक्टरों के छुट्टी पर जाने के कारण मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. तीमारदारों की शिकायत है कि अस्पताल में भर्ती मरीजों की बेड सीट तक नहीं बदली जाती. साथ ही यहां सफाई व्यवस्था भी बदहाल है. वहीं, होम्योपैथिक विभाग में न तो डॉक्टर मौजूद है और न कोई कर्मचारी.

ये भी पढ़े:राजस्थान: पूरे देश में नहीं है राजसमंद के इस मंदिर जैसी प्रतिमा

बहरहाल, मॉनसून के चलते इनदिनों जनपद के कई गांवों में लोग वायरल फीवर की चपेट में हैं. ऐसे में जिला चिकित्सालय में मरीजों की भारी भीड़ उमड़ रही है. लेकिन डॉक्टरों की कमी के कारण मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध नहीं हो पा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details