रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरू होने वाली है. जिसके लिए श्रद्धालुओं में काफी उत्साह है. वहीं प्रशासन ने भी यात्रा को लेकर लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. साथ ही यात्रा के दौरान लोगों को स्वच्छता के प्रति भी जागरूक किया जा रहा है. वहीं केदारनाथ यात्रा को पॉलिथीन मुक्त बनाने के लिए जिला पुलिस जागरूकता अभियान चलाकर दुकानों की चेकिंग करेगी और व्यापारियों से पॉलिथीन का प्रयोग न करने की हिदायत देगी. इसी क्रम में रविवार को पुलिस ने सोनप्रयाग व रतूड़ा में जागरूकता अभियान चलाकर व्यापारियों से शपथ पत्र भरवाए. जिसमें जिले के पांच सौ व्यापारियों ने शपथ पत्र भरे.
बता दें कि जिले को पॉलिथीन मुक्त बनाने के लिए पुलिस ने जागरूकता अभियान चलाने का संकल्प लिया है. इस अभियान को सफल बनाने के लिए पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने सभी थाना व चौकी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में पॉलिथीन के इस्तेमाल को लेकर वृहद रूप से जनजागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं. साथ ही सभी दुकानों की चेकिंग अभियान चलाकर पॉलिथीन की थैलियों को जब्त करने के निर्देश दिए हैं.