उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

केदारनाथ धाम में धूमधाम से मनाया गया अन्नकूट पर्व, बाबा को लगाया गया पके चावलों का भोग - Kedarnath Dham Annakoot Parv

केदारनाथ धाम में भतूज (अन्नकूट) का पर्व धूमधाम से मनाया गया. इस बार कोविड मानकों का पालन करते हुए ये मेला सादगीपूर्ण ढंग से आयोजित किया गया.

Kedarnath Dham Annakoot Parv
Kedarnath Dham Annakoot Parv

By

Published : Aug 22, 2021, 4:52 PM IST

रुद्रप्रयाग:केदारनाथ धाम में हर साल की तरह इस बार भी रक्षाबंधन से पूर्व रात्रि को भतूज (अन्नकूट) पर्व धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान कोविड गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन किया गया. देर रात स्वयंभू शिवलिंग को पके चावलों का भोग लगाया गया, जिसके बाद भगवान शंकर की विशेष पूजा अर्चना की गई.

केदारनाथ धाम में शनिवार रात अन्नकूट पर्व मनाया गया. कोविड मानकों का पालन करते हुए कार्यक्रम में तीर्थ पुरोहित, हक-हकूकधारी एवं देवस्थानम बोर्ड के अधिकारियों ने भगवान केदारनाथ को पके चावलों का भोग लगाया. सदियों से चली आ रही परंपरा के तहत केदारनाथ में अन्नकूट पर्व को मनाया गया.

केदारनाथ धाम में धूमधाम से मनाया गया अन्नकूट पर्व.

मान्यता है कि भगवान शिव नए अनाजों के विष का शमन करते हैं. देर रात स्वयंभू शिवलिंग को पके चावलों से ढका गया. सुबह चार बजे उन चावलों को मंदाकिनी नदी में प्रवाहित किया गया. इसके बाद पुजारी बागेश लिंग ने भगवान केदारनाथ का अभिषेक पूजन किया. इस दौरान तीर्थ पुरोहित, हक-हकूकधारी, पुलिस जवान एवं पुनर्निर्माण कार्यो में जुटे कर्मचारी मौजूद रहे.

वहीं, दूसरी ओर श्री विश्वनाथ मंदिर में भी रक्षाबंधन पर्व से पूर्व अन्नकूट भतूज पर्व मनाया गया. इस अवसर पर मंदिर को फूलों से सजाया गया था. इस अवसर पर भजन कीर्तन का भी आयोजन किया गया. देवस्थानम बोर्ड के कार्याधिकारी एनपी जमलोकी ने बताया कि विश्वनाथ मंदिर में पंच केदार सेवा एवं सांस्कृतिक मंच केदारघाटी द्वारा भजन- कीर्तन, महिला संगीत, वेदपाठ का आयोजन किया गया.

पढ़ें- रक्षाबंधन के पर्व पर खुले भगवान श्री वंशीनारायण मंदिर के कपाट, जानें पौराणिक महत्व

आरती के बाद विश्वनाथ के स्वयंभू शिवलिंग को पके चावलों का भोग लगाया गया. भगवान शिव की कृपा से नये अन्न से विष का शमन हो जाता है. इस अवसर पर पुजारी शशिधर लिंग, प्रबंधक भगवती सेमवाल सहित, सांस्कृतिक मंच के कृष्णानंद नौटियाल, वीरेश्वर भट्ट, प्रमोद कैशिव सहित आचार्य वेदपाठी गण मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details