रुद्रप्रयाग:मवेशियों में लंपी वायरस न फैले, इसके लिए रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन ने कड़ा रूख अपनाया है. वायरस से मवेशियों को बचाने के लिए प्रशासन ने फिलहाल बाहरी जनपद से रुद्रप्रयाग में किसी भी पशुओं के आवाजाही पर रोक लगा दी है. इसके अलावा कहीं भी पशु प्रदर्शन या फिर मेला का आयोजन नहीं किया जाएगा. ये नियम तब तक लागू रहेंगे, जब तक लंपी वायरस का खतरा पूरी तरह से कम नहीं हो जाता है.
बता दें कि इन दिनों पर्वतीय क्षेत्रों में पाॅक्स वायरस से फैलने वाली बीमारी लंपी स्किन डिजीज का खतरा बढ़ गया है. इस बीमारी की चपेट में आने से अधिकतर गौवंशीय और महिषवंशीय पशु प्रभावित होते हैं. जिसको लेकर बीमारी फैलने से पहले ही रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन ने कड़े कदम उठाए हैं.
ये भी पढ़ें:उत्तराखंड में पशुओं में तेजी से फैल रहा है लंपी वायरस, बागेश्वर में तीन जानवरों की मौत