उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देवस्थानम बोर्ड के खिलाफ आचार्य संतोष केदारनाथ में कर रहे हैं शीर्षासन - तीर्थ पुरोहितों के साथ बैठक कर वार्ता करनी चाहिए

केदारनाथ तीर्थ पुरोहित समाज का देवस्थानम बोर्ड के विरोध में आंदोलन अब उग्र होता जा रहा है. तीर्थ पुरोहित आचार्य संतोष त्रिवेदी ने इसके खिलाफ शीर्षासन शुरू कर दिया है. वो सात दिन तक दिन में तीन बार शीर्षासन करेंगे.

Kedarnath Teerth Purohit Samaj's fierce movement against Devasthanam Board
केदारनाथ तीर्थ पुरोहित समाज का देवस्थानम बोर्ड के खिलाफ उग्र आंदोलन

By

Published : Jun 15, 2021, 6:17 PM IST

Updated : Jun 15, 2021, 6:47 PM IST

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ तीर्थ पुरोहित समाज का देवस्थानम बोर्ड के विरोध में आंदोलन अब उग्र होता जा रहा है. देवस्थानम बोर्ड को भंग करने के लिए तीर्थ पुरोहित मंदिर परिसर में शीर्षासन कर अपने गुस्से का इजहार कर रहे हैं. तीर्थ पुरोहित आचार्य संतोष त्रिवेदी सात दिन तक दिन में तीन बार शीर्षासन करेंगे.

पिछले एक सप्ताह से केदारनाथ तीर्थ पुरोहित समाज का देवस्थानम बोर्ड के खिलाफ आंदोलन जारी है. मंगलवार से तीर्थ पुरोहित संतोष त्रिवेदी ने बोर्ड के विरुद्ध शीर्षासन आंदोलन शुरू कर दिया है. संतोष त्रिवेदी सात दिन तक प्रत्येक दिन आधा घंटे सुबह, दिन और सायं के समय शीर्षासन करके अपना आंदोलन जारी रखेंगे.

देवस्थानम बोर्ड के खिलाफ शीर्षासन

पढ़ें- सादगी से मनाया गया कैंची धाम का 57 वां स्थापना दिवस

उन्होंने कहा कि सरकार ने देवस्थानम बोर्ड का गठन करके बहुत गलत कार्य किया है. सरकार को इसका खामियाजा भुगतना होगा. उन्होंने कहा कि सरकार ने पहले तीन जिलों के लिए यात्रा खोले जाने का फरमान जारी किया. बाद में यात्रा खोलने का फैसला वापस ले लिया. ऐसे में सरकार की किरकिरी हो रही है. यात्रा खोलने से पहले सरकार को तीर्थ पुरोहितों के साथ बैठक कर वार्ता करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि सरकार की यात्रा खोलने को लेकर मंशा साफ नजर नहीं आ रही है.

ये है देवस्थानम बोर्ड

चारधाम और उनके आसपास के 51 मंदिरों में अवस्थापना सुविधाओं का विकास, समुचित यात्रा संचालन एवं प्रबंधन के लिए उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम बोर्ड बनाया गया है. इसके बनने से पहले से ही तीर्थ पुरोहित और हक हकूकधारी इसका विरोध करते आ रहे हैं. उनका आरोप है कि सरकार मंदिरों का प्रबंधन अपने हाथ में लेकर इनसे आने वाले राजस्व को हड़पना चाहती है.

Last Updated : Jun 15, 2021, 6:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details