रुद्रप्रयाग: आंगनबाड़ी केंद्र पर बच्चों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. डीएम के औचक निरीक्षण में आंगनबाड़ी केंद्र की सच्चाई सामने आई है. जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने आंगनबाड़ी केंद्र बावई का निरीक्षण किया तो केंद्र पर रखी गई खाद्य सामग्री एक्सपायर्ड निकली, जिससे नाराज होकर डीएम ने आंगनबाड़ी वर्कर को हटाने का निर्देश दिया.
विकासखण्ड अगस्त्यमुनि के ग्राम पंचायत बावई के आंगनबाड़ी केंद्र का डीएम मंगेश घिल्डियाल ने औचक निरीक्षण किया तो उन्हें काफी खामियां दिखीं. आंगनबाड़ी केंद्र पर तैनात वर्कर बीना देवी द्वारा जब खाद्य सामग्री दिखाई गई तो वह एक्सपायरी डेट की निकली. आंगनबाड़ी केंद्र में रखे सूजी, दूध पाउडर और दलिया की एक्सपायरी देखते हुए डीएम का पारा सातवें आसमान में पहुंच गया. उन्होंने आंगनबाड़ी वर्कर प्रेमकला कुकरेती को निलंबित और खाद्य पदार्थ की सप्लाई करने वाले दुकान को सीज करने का आदेश दिया.