उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आंगनबाड़ी केंद्र पर बच्चों की जिंदगी से खिलवाड़, परोसी जा रही एक्सपायरी खाद्य सामग्री

आंगनबाड़ी केंद्र पर बच्चों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. डीएम मंगेश घिल्डियाल ने आंगनबाड़ी केंद्र बावई का निरीक्षण किया तो केंद्र पर रखी गई खाद्य सामग्री एक्सपायर्ड निकली.

Aaganwadii center
आंगनबाड़ी केंद्र पर बच्चों की जिंदगी से खिलवाड़

By

Published : Mar 12, 2020, 6:40 PM IST

रुद्रप्रयाग: आंगनबाड़ी केंद्र पर बच्चों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. डीएम के औचक निरीक्षण में आंगनबाड़ी केंद्र की सच्चाई सामने आई है. जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने आंगनबाड़ी केंद्र बावई का निरीक्षण किया तो केंद्र पर रखी गई खाद्य सामग्री एक्सपायर्ड निकली, जिससे नाराज होकर डीएम ने आंगनबाड़ी वर्कर को हटाने का निर्देश दिया.

आंगनबाड़ी केंद्र पर बच्चों की जिंदगी से खिलवाड़

विकासखण्ड अगस्त्यमुनि के ग्राम पंचायत बावई के आंगनबाड़ी केंद्र का डीएम मंगेश घिल्डियाल ने औचक निरीक्षण किया तो उन्हें काफी खामियां दिखीं. आंगनबाड़ी केंद्र पर तैनात वर्कर बीना देवी द्वारा जब खाद्य सामग्री दिखाई गई तो वह एक्सपायरी डेट की निकली. आंगनबाड़ी केंद्र में रखे सूजी, दूध पाउडर और दलिया की एक्सपायरी देखते हुए डीएम का पारा सातवें आसमान में पहुंच गया. उन्होंने आंगनबाड़ी वर्कर प्रेमकला कुकरेती को निलंबित और खाद्य पदार्थ की सप्लाई करने वाले दुकान को सीज करने का आदेश दिया.

ये भी पढ़ें:यूपी और उत्तराखंड की बसों की आमने-सामने टक्कर, 12 यात्री जख्मी

जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने आंगनबाड़ी केंद्र में 5 साल की बच्ची इशानी को गोद लिया है. इशानी कुपोषण का शिकार थी और डीएम ने देहरादून के हायर सेंटर में बच्ची का इलाज करवाया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details