रुद्रप्रयाग:कोरोना के कारण सावन के पहले सोमवार में वैसे तो मंदिरों में ज्याद भीड़ नहीं दिखी, लेकिन काफी भक्तों ने मंदिर जाकर भगवान शिव का अभिषेक किया. सावन के पहले दिन केदारनाथ धाम में भी लोगों की भीड़ दिखने को मिली. बाबा की आरती में श्रद्धालुओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. सोमवार को 144 तीर्थ यात्रियों ने बाबा केदार के दर्शन किए.
चारधाम यात्रा शुरू होने के बाद अभीतक 610 तीर्थयात्रियों ने धाम पहुंचकर बाबा केदार के दर्शन किए. यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखकर व्यपारियों में खुशी देखने को मिल रही है. राज्य सरकार से अनुमति मिलने के बाद एक जुलाई से उत्तराखंड वासियों के लिए चारधाम यात्रा शुरू की गई थी. छह जुलाई तक 5078 तीर्थयात्रियों ने केदारनाथ धाम के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है.