उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गहरी खाई में गिरा तेज रफ्तार डंपर, चालक की मौत, तीन घायल - डंपर खाई में गिरा

हादसे का कारण तेज रफ्तार बताया जा रहा है. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. घायलों का जिला अस्पताल रुद्रप्रयाग में इलाज चल रहा है.

रुद्रप्रयाग
रुद्रप्रयाग

By

Published : Jun 28, 2020, 5:29 PM IST

रुद्रप्रयाग:पोखरी-रुद्रप्रयाग मोटर मार्ग पर घिमतोली के पास एक डंपर गहरी खाई में गिर गया. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक डंपर रुद्रप्रयाग से निर्माण की कुछ सामग्री लेकर घिमतोली जा रहा था. तभी घिमतोली से 500 मीटर पहले ड्राइवर ने नियंत्रण खो गया और डंपर गहरी खाई में जा गिरा. हादसे में ड्राइवर भूपेंद्र सिंह नेगी (34) निवासी ग्राम पंचायत मदोला की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि अनूप नेगी पुत्र ताजबर सिंह व संतोष नेगी पुत्र त्रिलोक सिंह नेगी, निवासी ग्राम मदोला और जगजीत कुमार पुत्र मंगशीरू लाल घायल हो गए.

पढ़ें-डोईवाला: मामूली बात को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, तीन लोग गिरफ्तार

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और जिला आपदा रिलीफ फोर्स (डीडीआरएफ) की टीम मौके पर पहुंची. डीडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर सभी को खाई से बाहर निकाला. इसके बाद घायलों को जिला अस्पताल रुद्रप्रयाग में भर्ती कराया गया. पुलिस ने ड्राइवर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. वहीं हादसे का कारण तेज रफ्तार बताया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details