रुद्रप्रयाग:पोखरी-रुद्रप्रयाग मोटर मार्ग पर घिमतोली के पास एक डंपर गहरी खाई में गिर गया. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक डंपर रुद्रप्रयाग से निर्माण की कुछ सामग्री लेकर घिमतोली जा रहा था. तभी घिमतोली से 500 मीटर पहले ड्राइवर ने नियंत्रण खो गया और डंपर गहरी खाई में जा गिरा. हादसे में ड्राइवर भूपेंद्र सिंह नेगी (34) निवासी ग्राम पंचायत मदोला की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि अनूप नेगी पुत्र ताजबर सिंह व संतोष नेगी पुत्र त्रिलोक सिंह नेगी, निवासी ग्राम मदोला और जगजीत कुमार पुत्र मंगशीरू लाल घायल हो गए.