बेरीनाग: नेहरू युवा विभाग पिथौरागढ़ द्वारा आयोजित तीन दिवसीय युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास प्रशिक्षण का समापन हो गया है. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवाओं ने प्रतिभाग किया. तीन दिवसीय कार्यक्रम के समापन के दौरान पुलिस उपाधीक्षक राजन रौतेला भी मौजूद रहे. इस मौके पर उन्होंने युवाओं को सामाजिक बुराईयों को खत्म करने और नशे से दूर रहने साथ ही विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की.
इस मौके पर राष्ट्रीय युवा पुरस्कार विजेता प्रदीप महरा ने युवाओं से देश के विकास में योगदान देने की अपील की. इस दौरान नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा समन्वयक ध्रुव डोगरा ने कहा कि इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद के विभिन्न विकासखण्डों के लगभग 40 से अधिक युवाओं को प्रशिक्षित दिया. जिसमें युवा विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर सकें.