उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास प्रशिक्षण का समापन, युवाओं ने बढ़-चढ़ कर लिया भाग - बेरीनाग हिंदी समाचार

बेरीनाग में तीन दिवसीय युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास प्रशिक्षण का समापन हो गया है. इस मौके पर युवाओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया.

berinag
तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन

By

Published : Feb 16, 2020, 10:06 AM IST

Updated : Feb 16, 2020, 11:56 AM IST

बेरीनाग: नेहरू युवा विभाग पिथौरागढ़ द्वारा आयोजित तीन दिवसीय युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास प्रशिक्षण का समापन हो गया है. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवाओं ने प्रतिभाग किया. तीन दिवसीय कार्यक्रम के समापन के दौरान पुलिस उपाधीक्षक राजन रौतेला भी मौजूद रहे. इस मौके पर उन्होंने युवाओं को सामाजिक बुराईयों को खत्म करने और नशे से दूर रहने साथ ही विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की.

इस मौके पर राष्ट्रीय युवा पुरस्कार विजेता प्रदीप महरा ने युवाओं से देश के विकास में योगदान देने की अपील की. इस दौरान नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा समन्वयक ध्रुव डोगरा ने कहा कि इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद के विभिन्न विकासखण्डों के लगभग 40 से अधिक युवाओं को प्रशिक्षित दिया. जिसमें युवा विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर सकें.

तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन

ये भी पढ़ें: वैलेंटाइन डे के विरोध में तलवार लहराने वाले बजरंग दल कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज

वहीं, इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विषय विशेषज्ञों ने नशा मुक्ति, प्राथमिक उपचार, सड़क सुरक्षा, साइबर सुरक्षा कई प्रेरणादायक व्याख्यान दिए. साथ ही खेल-कूद प्रतियोगिता, वाद-विवाद जैसी कई प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया. इस दौरान अरविंद गहलोत, घनश्याम, राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक ब्रिजेश कुमार जोशी, योगेश महरा, पंकज पांडे और अन्य लोग मौजूद रहे.

Last Updated : Feb 16, 2020, 11:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details