पिथौरागढ़:जिला मुख्यालय में पेयजल संकट के विरोध में यूथ कांग्रेस ने जल संस्थान में तालाबंदी की. असल में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता जल संस्थान में घेराव के लिए गए थे. लेकिन जब कोई जिम्मेदार अधिकारी ऑफिस में नहीं मिला तो नाराज कार्यकर्ताओं ने कर्मचारियों को बाहर निकालकर तालाबंदी कर दी. यूथ कांग्रेस का आरोप है कि जल संस्थान के अधिकारी बेलगाम हो चुके हैं, जिसका खामियाजा आम आदमी को भुगतना पड़ रहा है.
पिथौरागढ़ शहर में पेयजल की किल्लत को देखते हुए यूथ कांग्रेस ने जल संस्थान कार्यालय में प्रदर्शन किया. इस दौरान यूथ कांग्रेस ने जल संस्थान कार्यालय पर तालाबंदी भी की. जिम्मेदार अधिकारियों के कार्यालय में मौजूद नहीं होने से गुस्साए यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि जिले में अफसरों की मनमानी चलने नहीं दी जाएगी. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने घाट पंपिंग योजना के पुनर्निर्माण में खर्च की जा रही धनराशि की जांच की मांग भी उठाई.