पिथौरागढ़: एक युवक ने सड़क पर पड़ी 2 तोले की सोने की नथ को पुलिस को सौंप कर ईमानदारी की मिशाल पेश की है. इसके बाद पुलिस ने संबंधित महिला का पता लगा कर नथ उसे वापस कर दी. लोग युवक की इस ईमानदारी की काफी सराहना कर रहे हैं.
भुलागांव निवासी रोहित चंद को बारात घर के सामने सड़क पर डब्बे में बंद एक सोने की नथ मिली. नथ 2 तोले की थी. रोहित ने ईमानदारी दिखाते हुए सोने की नथ को कोतवाली पिथौरागढ़ में पुलिस को सौंप दिया.