उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पिथौरागढ़: पहली बार आयोजित हुआ महिला किसान मेला, आधुनिक खेती के बारे में दी जानकारी

जनपद में सोमवार को रामलीला मैदान में पहली बार महिला किसान मेले का आयोजन किया गया. जहां कई किसानों को सम्मानित भी किया गया.

pithoragarh
महिला किसान मेले का आयोजन

By

Published : Feb 17, 2020, 5:23 PM IST

Updated : Feb 17, 2020, 6:07 PM IST

पिथौरागढ़: जनपद में सोमवार को रामलीला मैदान में पहली बार महिला किसान मेले का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन स्थानीय विधायक चन्द्रा पन्त द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. इस अवसर पर कुछ किसानों को सम्मानित भी किया गया. वहीं जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने बताया कि मेले के माध्यम से किसानों को सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी जा रही है.

महिला किसान मेले का आयोजन

जनपद के महिला किसान मेले में आईएलएसपी, कृषि, उद्यान, उद्योग और डीआरडीओ द्वारा प्रगतिशील काश्तकारों को उन्नत कृषि यंत्र वितरित किए गए. इस मौके पर जिलाधिकारी ने बताया कि मेले के आयोजन का मकसद किसानों को सरकारी योजनाओं की जानकारी देना है. मेले में कार्यशाला के माध्यम से काश्तकारों को क्राफ्ट, ऐपण, बुनकर और यूरोपियन सब्जियों के विषय में जानकारी दी गई. उन्होंने कहा कि मेले के माध्यम से किसानों को आधुनिक तकनीक पर आधारित कृषि की जानकारी दी जा रही है. जिससे किसानों की आय और अधिक बढ़ाई जा सके.

ये भी पढ़े:49 भूमिहीनों को मिलेगा अपना आशियाना, बनाई जाएगी मॉडल कॉलोनी

वहीं विधायक चंद्रा पंत ने कहा कि जनपद में पहली बार महिला किसान मेले का आयोजन किया गया है. जिससे महिलाएं भी आधुनिक कृषि की तकनीक से रूबरू हुई हैं. विधायक पंत ने किसानों को भरोसा दिलाया कि सरकार की ओर से सीमांत क्षेत्र के विकास के लिए हर सम्भव प्रयास किए जाएंगे.

Last Updated : Feb 17, 2020, 6:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details