उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

महिला तहसील कर्मी को टिप्पर ने कुचला, मौके पर ही दर्दनाक मौत

बेरीनाग थल मोटर के पास एक स्कूटी सवार महिला की टिप्पर से कुचलने की वजह से मौत. घर से 500 मीटर दूर हुआ सड़क हादसा. परिवार में शोक की लहर

महिला तहसील कर्मी को टिप्पर ने कुचला.

By

Published : Jun 28, 2019, 10:07 AM IST

Updated : Jun 28, 2019, 1:22 PM IST

बेरीनाग:उडियारी गांव थल मोटर मार्ग के पास स्कूटी सवार एक महिला की टिप्पर के चपेट में आने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मृतका तहसील में अनुसेविका के पद पर तैनात थीं, जो गुरुवार शाम को करीब पांच बजे अपने बेटे के साथ स्कूटी पर सवार होकर घर लौट रही थी. इस दौरान जब स्कूटी कांडेकिरोली के पास पहुंची तो जाख रावत से आ रहे टिप्पर के पिछले टायर से स्कूटी टकराई और चालक दूर छिटक गया लेकिन उसकी मां टिप्पर के पिछले टायर की चपेट में आ गई और मौके पर ही उनकी मौत हो गई.

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. महिला की पहचान 50 वर्षीय विमला देवी पत्नी रमेश राम निवासी बैठोली कांडेकिरोली बेरीनाग के रूप में हुई है. बेरीनाग तहसील कार्यालय में चतुर्थ श्रेणी महिला कर्मचारी को कुचलने वाले वाहन चालक गोकुल राम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही टिप्पर और स्कूटी को कब्जे में ले लिया है.

पढ़ें-बुजुर्ग मां को बेटों ने किया 'अनाथ', भटकते हुए मिला बेटी का साथ

घर से 300 मीटर की दूरी पर हुई मौत
विमला देवी की जहां दुर्घटना के दौरान मौत हुई वहां से उनका घर महज 300 मीटर की दूरी पर था. मृतका के बेटे ने बताया कि मौत की खबर मिलने से आधे घंटे पहले ही उनकी मां ने घर का जरूरी सामान फोन करके मंगवाया था. बता दें कि मृतका विमला देवी के पति भी पूर्व में तहसील में कार्यरत थे. उनका बिमारी के कारण निधन हो गया था. विमला देवी के दो बेटे है एक बेटी है जिसका विवाह हो गया है.

Last Updated : Jun 28, 2019, 1:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details