पिथौरागढ़ःउत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों के रहवासियों का जीवन किसी पहाड़ से कम नहीं है. उनकी पीड़ा किसी से छिपी नहीं है. इस पीड़ा को वो ही महसूस कर सकते हैं, जो मरीजों को कंधों पर लादकर कई किलोमीटर पैदल चलते हैं. ऐसी की एक तस्वीर सीमांत जनपद पिथौरागढ़ से सामने आई है. यहां ग्रामीणों ने बीमार महिला को करीब 10 किलोमीटर पैदल ही डोली के सहारे सड़क मार्ग तक पहुंचाया. इसके बाद इस महिला को अस्पताल ले जाया गया.
जानकारी के मुताबिक, पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी में आपदा को बीते 6 महीने हो चुके हैं. इसके बावजूद अभी तक खुली-झापुली से बोना मोटर मार्ग नहीं खुल पाया है. इसका खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है. बीती रोज ग्रामसभा बोना की उमा देवी की अचानक तबीयत खराब हो हुई. सड़क मार्ग जगह-जगह बंद होने से ग्रामीणों के सामने महिला को अस्पताल पहुंचाने की चुनौती खड़ी हो गई. जिसके बाद ग्रामीणों ने डोली तैयार की और पैदल ही बीमार महिला को कंधे पर उठाकर अस्पताल की ओर निकल पड़े.
ये भी पढ़ेंःकंधों पर मरीज ढो रहा सपनों का उत्तराखंड, सरकारी दावों को आइना दिखाती तस्वीर