पिथौरागढ़: गोविंद बल्लभ पंत राष्ट्रीय हिमालय पर्यावरण संस्थान द्वारा हिमालय अध्ययन मिशन के तहत पिथौरागढ़ जिले की चौदास घाटी में बहुमूल्य औषधि पादपों की खेती की जा रही है. जिसमें चौदास घाटी के 11 गांव के लगभग 172 प्रगतिशील किसान जुटे हुए हैं. किसानों द्वारा संस्थान के सहयोग से यहां वन हल्दी, कुटकी, जम्बू, तेजपात, गद्रायणी इत्यादि की खेती की जा रही है. चौदास घाटी में बहुमूल्य औषधि की खेती से पर्यावरण संरक्षण और क्षेत्रिय विकास के साथ ही किसानों की आर्थिक स्थिति में भी सुधार होगा.
जीबी पंत राष्ट्रीय हिमालय पर्यावरण संस्थान, अल्मोड़ा के तकनीकी सहयोग से पिथौरागढ़ जिले के दूरस्थ क्षेत्र चौदास घाटी में बहुमूल्य औषधि पादपों की वृहद खेती की जा रही है. साथ ही औषधि पादपों के संवर्धन और संरक्षण के लिए जागरूकता कार्यक्रम भी चलाया जा रहा है.
पढ़ें-पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा सूर्यधार बांध, पर्यटन मंत्री ने किया दौरा