उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पिथौरागढ़: चौदास घाटी में हो रही बहुमूल्य औषधि की खेती, जीबी पंत पर्यावरण संस्थान कर रहा मदद - Chaudas Valley Latest News

चौदास घाटी में बहुमूल्य औषधि पादपों की खेती हो रही है. जीबी पंत पर्यावरण संस्थान के सहयोग से यहां खेती की जा रही है.

valuable-medicinal-plants-are-being-cultivated-in-chaudas-valley
चौदास घाटी में हो रही बहुमूल्य औषधि पादपों की खेती

By

Published : Aug 28, 2020, 6:27 PM IST

पिथौरागढ़: गोविंद बल्लभ पंत राष्ट्रीय हिमालय पर्यावरण संस्थान द्वारा हिमालय अध्ययन मिशन के तहत पिथौरागढ़ जिले की चौदास घाटी में बहुमूल्य औषधि पादपों की खेती की जा रही है. जिसमें चौदास घाटी के 11 गांव के लगभग 172 प्रगतिशील किसान जुटे हुए हैं. किसानों द्वारा संस्थान के सहयोग से यहां वन हल्दी, कुटकी, जम्बू, तेजपात, गद्रायणी इत्यादि की खेती की जा रही है. चौदास घाटी में बहुमूल्य औषधि की खेती से पर्यावरण संरक्षण और क्षेत्रिय विकास के साथ ही किसानों की आर्थिक स्थिति में भी सुधार होगा.

चौदास घाटी में हो रही बहुमूल्य औषधि पादपों की खेती

जीबी पंत राष्ट्रीय हिमालय पर्यावरण संस्थान, अल्मोड़ा के तकनीकी सहयोग से पिथौरागढ़ जिले के दूरस्थ क्षेत्र चौदास घाटी में बहुमूल्य औषधि पादपों की वृहद खेती की जा रही है. साथ ही औषधि पादपों के संवर्धन और संरक्षण के लिए जागरूकता कार्यक्रम भी चलाया जा रहा है.

पढ़ें-पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा सूर्यधार बांध, पर्यटन मंत्री ने किया दौरा

संस्थान के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. आईडी भट्ट के दिशा-निर्देश में नारायण आश्रम पिथौरागढ़ के सहयोग से उच्च हिमालयी क्षेत्र में औषधि पादप प्रदर्शन स्थल एवं पॉली हाउस का निर्माण किया गया है.

पढ़ें-पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा सूर्यधार बांध, पर्यटन मंत्री ने किया दौरा

जिसका मुख्य उद्देश्य उच्च गुणवत्ता वाले औषधि पौधे का बीज किसानों को कृषि के लिए आवंटन करना है. डॉ. अमित बहुखंडी ने बताया कि वर्तमान समय में करोना महामारी के प्रकोप के चलते बहुत बड़ी संख्या में लोग बेरोजगार हो चुके हैं, जो कि पहाड़ी क्षेत्रों में ही रोजगार की तलाश कर रहे हैं. अगर जन समुदाय बंजर भूमि को फिर से औषधि पादपों के उत्पादन में उपयोग में लाता है तो औषधि पौधों के संरक्षण के साथ ही क्षेत्रीय जन समुदाय की आजीविका में भी वृद्धि होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details