पिथौरागढ़:उत्तराखंड की बेटी निवेदिता कार्की ने अंतरराष्ट्रीय जूनियर बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर जनपद का नाम रोशन किया है. निवेदिता ने फाइनल मुकाबले में आयरलैंड की मुक्केबाज कैरलैग मारिया को पराजित कर यह उपलब्धि अपने नाम की है. स्वीडन के बोरोस में हुई बॉक्सिंग प्रतियोगिता में निवेदिता ने शानदार प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक भारत की झोली में डाला. निवेदिता की इस उपलब्धि पर उनके गृह जनपद के लोगों में खुशी की लहर है.
स्वीडन के बोरोस में 30 जनवरी से तीन फरवरी तक चली अंतरराष्ट्रीय जूनियर बॉक्सिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया. जिसमें जनपद की बेटी निवेदिता कार्की ने गोल्ड पर बाजी मारी है. उन्होंने 48 किग्रा भार वर्ग में आयरलैंड की कैरलैग मारिया को 5-0 से पराजित किया. निवेदिता ने सितंबर 2019 में रोहतक में आयोजित राष्ट्रीय जूनियर बॉक्सिंग प्रतियोगिता में 46-48 किग्रा भार वर्ग में कांस्य पर कब्जा किया. गोल्डेन गर्ल का ये सफर यहीं नहीं रुका उसने सितंबर 2018 में नागपुर में आयोजित सब जूनियर बालिका वर्ग की राष्ट्रीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में 46-48 किग्रा भार वर्ग में भी स्वर्ण पदक जीता था.