बेरीनाग: प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत विभाग डीडीहाट द्वारा 19 करोड़ की लागत से पांख-चौसाला के 29 किलोमीटर लंबी सड़क के द्वितीय चरण का काम जारी है. द्वितीय चरण के इस सड़क निर्माण में कॉजवे, स्क्रबर, दीवारों का कार्य किया जा रहा है. वहीं सड़क में कॉजवे, स्क्रबर, दीवार निर्माण के कार्य मे ठेकेदार द्वारा स्थानी मिट्टी में सीमेंट डालकर निर्माण कार्य किया जा रहा है.
जिसको लेकर स्थानीय लोगों के बार-बार कहने के बाद भी ठेकेदार द्वारा स्थानी मिट्टी का प्रयोग किया जा रहा है. सड़क में हाल में ही बने स्क्रबरों में बड़े-बड़े छेद हो गए हैं. जबकि नियमानुसार क्रशर की बजरी का प्रयोग करना होता है, लेकिन ठेकेदार की 29 किलोमीटर इस पूरी सड़क में कहीं पर भी बजरी का एक भी कण नहीं दिखाई दे रहा है.