उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बेरीनागः सड़क निर्माण में सीमेंट की जगह मिट्टी, ग्रामीणों ने की जांच की मांग - बेरीनाग के पांख-चौसाला सड़क निर्माण में ग्रामीणों ने की जांच की मांग

बेरीनाग के पांख-चौसाला सड़क में सीमेंट की जगह मिट्टी का प्रयोग करने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने जांच की मांग की है.

pithoragarh news
pithoragarh news

By

Published : Jan 28, 2021, 10:55 PM IST

बेरीनाग: प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत विभाग डीडीहाट द्वारा 19 करोड़ की लागत से पांख-चौसाला के 29 किलोमीटर लंबी सड़क के द्वितीय चरण का काम जारी है. द्वितीय चरण के इस सड़क निर्माण में कॉजवे, स्क्रबर, दीवारों का कार्य किया जा रहा है. वहीं सड़क में कॉजवे, स्क्रबर, दीवार निर्माण के कार्य मे ठेकेदार द्वारा स्थानी मिट्टी में सीमेंट डालकर निर्माण कार्य किया जा रहा है.

जिसको लेकर स्थानीय लोगों के बार-बार कहने के बाद भी ठेकेदार द्वारा स्थानी मिट्टी का प्रयोग किया जा रहा है. सड़क में हाल में ही बने स्क्रबरों में बड़े-बड़े छेद हो गए हैं. जबकि नियमानुसार क्रशर की बजरी का प्रयोग करना होता है, लेकिन ठेकेदार की 29 किलोमीटर इस पूरी सड़क में कहीं पर भी बजरी का एक भी कण नहीं दिखाई दे रहा है.

ये भी पढ़ेंःश्रीनगर पहुंचे सीएम त्रिवेंद्र का UKD ने किया विरोध

वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि विभाग की मिलीभगत से ठेकेदार द्वारा सड़क में मिट्टी का प्रयोग कर निर्माण कार्य किया जा रहा है. उधर, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना विभाग डीडीहाट अधिशाषी अभियंता दिनेश कुमार का कहना है कि ठेकेदार द्वारा कराए जा रहे निर्माण कार्य की जांच कराई जाएगी और कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details