उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

यूकेडी के संरक्षक काशी सिंह ऐरी बोले- हार-जीत की दौड़ से बाहर है पार्टी - पिथौरागढ़ न्यूज

लोकसभा चुनावों में क्षेत्रीय दल यूकेडी भले ही चार सीटों पर चुनाव लड़ रही है, मगर पार्टी के वरिष्ठ नेता और संरक्षक काशी सिंह ऐरी का साफ कहना है कि यूकेडी हार-जीत की दौड़ से बाहर है.

यूकेडी चार सीटों पर चुनाव लड़ रही है

By

Published : Mar 28, 2019, 5:20 PM IST

पिथौरागढ़: लोकसभा चुनावों में क्षेत्रीय दल यूकेडी भले ही चार सीटों पर चुनाव लड़ रही है, मगर पार्टी के वरिष्ठ नेता और संरक्षक काशी सिंह ऐरी का साफ कहना है कि यूकेडी हार-जीत की दौड़ से बाहर है. ईटीवी भारत से खास बातचीत में ऐरी ने कहा की यूकेडी इस वक्त कमजोर स्थिति में है, लेकिन वो लोकसभा चुनावों में लोगों के बीच जाकर इस बात को बताएगी कि उत्तराखंड के असल मुद्दे क्या हैं.

यूकेडी नेता का कहना है कि भले ही पार्टी कमजोर स्थिति में है लेकिन इस चुनाव में लोगों को यह बताया जाएगा कि उत्तराखंड के असल मुद्दे क्या हैं.

उत्तराखंड राज्य निर्माण में अहम भूमिका निभाने वाली यूकेडी आज हाशिये पर चली गयी है. पार्टी ने इस बार चार लोकसभा सीटों पर ही उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि नैनीताल सीट से राष्ट्रीय दलों को वॉकओवर दे दिया है. पार्टी के संरक्षक काशी सिंह ऐरी का कहना है कि इस बार के आम चुनावों में पार्टी जनता को शिक्षित करने का काम करेगी.


ऐरी ने कहा पहाड़ में बेरोजगारी, पलायन, खेती-किसानी, जल-जंगल-जमीन जैसे अहम मुद्दे हैं, जिस पर चर्चा करने के लिए कोई भी राष्ट्रीय दल तैयार नहीं है. ऐरी ने कहा कि राष्ट्रीय दलों का मकसद जनता को क्षेत्रीय मुद्दों से गुमराह करना है, जिसमें वो काफी हद तक सफल भी हो रहे हैं.

यह भी पढ़ेंःछात्रा को पहले बनाया हवस का शिकार, फिर अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर मांगे 50 हजार
केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए ऐरी ने कहा कि मोदी सरकार 2014 में किये वादों पर चुनाव लड़ने के बजाए अंधराष्ट्रवाद फैलाकर राष्ट्रीय सुरक्षा के नाम पर वोट मांग रही है, जिसे आज जनता को समझने की जरूरत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details