उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नाबालिग लड़की को तस्करी कर ले जा रहे थे हरियाणा, पुलिस ने दो युवकों को किया गिरफ्तार

धारचूला में नाबालिग लड़की को तस्करी कर हरियाणा ले जा रहे दो आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं.

आरोपी गिरफ्तार
आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Feb 21, 2020, 8:19 PM IST

पिथौरागढ़:धारचूला में एसएसबी और पुलिस की टीम ने मानव तस्करी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उनके साथ एक नाबालिग लड़की भी मिली है. जिसे पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया है. बताया जा रहा है कि आरोपी, नाबालिग लड़की को हरियाणा ले जाने की फिराक में थे. वहीं, पुलिस दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

जानकारी के मुताबिक, धारचूला एसएसबी को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग एक नाबालिग लड़की को हरियाणा ले जा रहे हैं. जिसके बाद एसएसबी की टीम ने तत्काल गोठी में चेकिंग अभियान चलाया. जहां पर मानव तस्करी करने वाले दो आरोपी उनके हत्थे चढ़ गए. जिसके बाद एसएसबी ने आरोपियों को पुलिस को सुपुर्द किया. वहीं, पुलिस ने नाबालिग को उसके परिजनों को सौंप दिया है.

ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड में हरे और सफेद रंग के गुब्बारों ने फैलाई सनसनी, पाकिस्तान से जुड़ा है मामला

पुलिस के मुताबिक एक आरोपी का नाम विजय कुमार है. वो हरियाणा के यमुनानगर का रहने वाला है. जबकि, दूसरा आरोपी नरेश धामी है. जो नेपाल के दार्चुला का निवासी है. वहीं, पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धारचूला थाने में धारा 370(A) आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details