पिथौरागढ़:धारचूला में एसएसबी और पुलिस की टीम ने मानव तस्करी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उनके साथ एक नाबालिग लड़की भी मिली है. जिसे पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया है. बताया जा रहा है कि आरोपी, नाबालिग लड़की को हरियाणा ले जाने की फिराक में थे. वहीं, पुलिस दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
जानकारी के मुताबिक, धारचूला एसएसबी को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग एक नाबालिग लड़की को हरियाणा ले जा रहे हैं. जिसके बाद एसएसबी की टीम ने तत्काल गोठी में चेकिंग अभियान चलाया. जहां पर मानव तस्करी करने वाले दो आरोपी उनके हत्थे चढ़ गए. जिसके बाद एसएसबी ने आरोपियों को पुलिस को सुपुर्द किया. वहीं, पुलिस ने नाबालिग को उसके परिजनों को सौंप दिया है.