पिथौरागढ़: लक्ष्मण सिंह महर महाविद्यालय में दो दिवसीय अन्तरराष्ट्रीय शोध सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. सम्मेलन में 14 राज्यों के विद्वान शिरकत कर रहे हैं. इस सम्मेलन के जरिए मौजूदा हालात में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विचारों के महत्व पर चर्चा की गई. वक्ताओं ने कहा कि मानवता के कल्याण में महात्मा गांधी के विचारों का महत्व पूरी दुनिया के लिए आज के समय में और अधिक बढ़ गया है.
महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के मौके पर देशभर में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए और किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में 'वर्तमान वैश्विक परिदृश्य में महात्मा गांधी की प्रासंगिकता' विषय पर पिथौरागढ़ महाविद्यालय में दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय शोध सम्मेलन का आगाज किया गया.