उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बेरीनाग: जल निगम कार्यालय से 35 पाइप चोरी के आरोप में दो गिरफ्तार

बेरीनाग जल निगम कार्यालय से लोहे के 35 पाइप चोरी के आरोप में दो चोरों को गिरफ्तार किया है. दोनों के कब्जे से पुलिस ने 8 पाइप बरामद कर लिए हैं.

बेरीनाग जल निगम कार्यालय
Berinag Jal Nigam office

By

Published : Dec 18, 2022, 6:48 PM IST

Updated : Dec 18, 2022, 6:59 PM IST

बेरीनाग:जल निगम कार्यालय बेरीनाग में लोहे के 35 पाइप चोरी होने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों के पास से पुलिस ने आठ पाइप बरामद कर लिये हैं. दोनों ने पाइप की चोरी करने की बात कबूल की है. इस संबंध में पुलिस ने कई संदिग्धों से पूछताछ की है.

जल निगम के सुपरवाइजर राकेश सिंह ने बेरीनाग पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि कार्यालय से लोहे के 35 पाइप चोरी हो गए हैं. तहरीर के आधार पर प्रभारी निरीक्षक प्रभात कुमार ने मुकदमा दर्ज कर चोरी का खुलासा करने के लिए एक टीम का गठन किया. रिपोर्ट दर्ज होने के तीन घंटे के भीतर पुलिस ने भट्टीगांव निवासी भूपेश पंत को ड्रिगी कालेज मार्ग से और किशोर राम उर्फ लाटू निवासी हाटाडन को थाने के पास से गिरफ्तार किया है.

चोरी किये गए आठ लोहे के नलों को बरामद किया है और दोनों ने नलों की चोरी करने की बात कबूल है और नलों को पुलिस के द्वारा खोजबीन की जा रही है. प्रभारी निरीक्षक प्रभात कुमार ने बताया की दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 380, 457, 411 के तहत मुकदमा दर्ज कर डीडीहाट न्यायालय में पेश किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-महिला के प्रेमी ने कर दी बेटे की हत्या, लाश से भरे सूटकेस को सिर पर ढोया, फिर गंगनहर में फेंका

शांति भंग के आरोप एक गिरफ्तार:बेरीनाग नगर के गणेश चौक के पास पुलिस को सूचना मिली की एक व्यक्ति शराब के नशे में गाली-गलौज और शांति भंग कर रहा है, जिस पर प्रभारी निरीक्षक प्रभात कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आरोपी युवक मनीष पंत (निवासी बनौली) को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया.

Last Updated : Dec 18, 2022, 6:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details