उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हेरिटेज एविएशन के प्लेन में आई खराबी, 9 नवंबर तक सेवा रद्द होने से परेशान यात्री - 9 नवंबर तक सेवा रद्द

इकलौते विमान में आई खराबी के चलते हैरिटेज एविएशन 9 नवम्बर तक कि सभी फ्लाइट रद्द कर दी हैं. हफ्ते भर विमान सेवा रद्द होने से देहरादून और हिंडन जाने वाले करीब 378 यात्रियों के टिकट रद्द हो गए हैं.

हेरिटेज एविएशन के इकलौते के प्लेन में खराबी

By

Published : Nov 3, 2019, 8:28 PM IST

पिथौरागढ़: नैनीसैनी एयरपोर्ट से देहरादून और हिंडन के बीच चलने वाली हवाई सेवा ने एक बार फिर यात्रियों को धोखा किया है. प्लेन में आई खराबी के कारण दोनों रूट की फ्लाइट 9 नवम्बर तक के लिए रद्द कर दी गई हैं. बीते रोज प्लेन में आई खराबी के कारण कोई फ्लाइट उड़ान नहीं भर पाई है.

हेरिटेज एविएशन इन दोनों रूट में हवाई सेवा संचालित कर रहा है. शुरूआत से ही हेरिटेज एविएशन पर लगातार सवाल उठते रहे हैं. मात्र एक पुराने प्लेन के सहारे हेरिटेज एविएशन हवाई सेवा को संचालित कर रहा है. इन्हीं कारणों से आए दिन प्लेन में खराबी आने से हेरिटेज एविएशन को फजीहत का सामना करना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ेंःगंगोत्री से गंगा सागर तक के प्रवास पर निकलीं उमा भारती, बताई चुनाव न लड़ने की वजह

दरअसल, इकलौते विमान में आई खराबी के चलते हैरिटेज एविएशन 9 नवम्बर तक कि सभी फ्लाइट रद्द कर दी हैं. हफ्ते भर विमान सेवा रद्द होने से देहरादून और हिंडन जाने वाले करीब 378 यात्रियों के टिकट रद्द हो गए हैं. ऐसे में हवाईयात्रा का टिकट बुक करा चुके लोग सेवादाता कंपनी हेरिटेज एविएशन को फजीहत का सामना करना पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details