उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

फूलों और हरियाली से सजी हिमनगरी, पर्यटकों को तरसी मुनस्यारी - Lockdown in Pithoragarh

लॉकडाउन के कारण गर्मियों के सीजन में देसी-विदेशी सैलानियों से गुलजार रहने वाली हिमनगरी मुनस्यारी में इन दिनों वीरानी छाई हुई है.

हिमनगरी कि वादियां,
हिमनगरी कि वादियां,

By

Published : May 11, 2020, 2:09 PM IST

Updated : May 11, 2020, 5:26 PM IST

पिथौरागढ़:लॉकडाउन के चलते पर्यटन कारोबार पूरी तरह चौपट हो चुका है. गर्मियों के सीजन में देसी-विदेशी सैलानियों से गुलजार रहने वाली हिमनगरी मुनस्यारी में इन दिनों वीरानी छाई हुई है. दरअसल, लॉकडाउन के चलते इस बार पर्यटक मुनस्यारी का रुख नहीं कर पाए हैं. खूबसूरत वादियां जहां अपने कद्रदानों के लिए तरस रही हैं. वहीं, पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों का रोजगार ठप हो गया है.

पर्यटकों को तरसी मुनस्यारी.

कोरोना वायरस के कारण जारी लॉकडाउन का असर पर्यटन नगरी मुनस्यारी में दिख रहा है. मई के महीने में पर्यटकों से गुलजार रहने वाले मुनस्यारी में इन दिनों सन्नाटा पसरा है. कोरोना की भयावहता ने पर्यटन कारोबारियों की कमर तोड़कर रख दी है. पर्यटन कारोबारियों ने सरकार से राहत पैकेज देने की मांग की है. पिछले साल तक गर्मियों के मौसम में मार्च के महीने से ही हिमनगरी में पर्यटकों का तांता लगा रहता था. इस बार लॉकडाउन के चलते सभी होटल और गेस्ट हाउस खाली पड़े हैं.

पढ़े-मुंबई में फंसे युवक ने CM त्रिवेंद्र से लगाई मदद की गुहार, कहा- नहीं मिल रहा खाना

वहीं मुनस्यारी के खलियाटॉप, पातलथौड़, बिर्थी फाल समेत मिलम, लीलम और रालम ग्लेशियरों में इस समय वीरानी छाई हुई है. जबकि, इस पीक सीजन में पिछले सालों तक पर्यटकों का तांता लगा रहता था.

Last Updated : May 11, 2020, 5:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details