उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लॉकडाउनः पीडीएस उपभोक्ताओं को मिल रहा 3 महीने का राशन - pithoragarh ration distribution

पिथौरागढ़ जिले में सार्वजनिक वितरण प्रणाली की 772 दुकानें हैं. इनमें 1.10 लाख राशन कार्ड धारक पंजीकृत हैं. लॉकडाउन के चलते उपभोक्ताओं को भी तीन महीने का राशन दिया जा रहा है.

pithoragarh news
राशन वितरण

By

Published : Apr 10, 2020, 1:26 PM IST

पिथौरागढ़: लॉकडाउन को देखते हुए पिथौरागढ़ प्रशासन ने सस्ता गल्ला विक्रेताओं को तीन महीने का अतिरिक्त राशन दे दिया है. डीएम विजय कुमार जोगदंडे की मानें तो जिले में फिलहाल 26 हजार क्विंटल पीडीएस का राशन मौजूद है. ग्रामीण इलाकों में राशन की दिक्कत न हो इसे देखते हुए 10 से 15 अप्रैल तक एक साथ 3 महीने का राशन उठाने के निर्देश दिए गए हैं.

लॉकडाउन के चलते लोग परेशान न हों, इसके लिए पीडीएस उपभोक्ताओं को तीन माह का राशन एक साथ दिया जा रहा है. पिथौरागढ़ प्रशासन ने सस्ता गल्ला विक्रेताओं को अप्रैल, मई और जून महीने का राशन देने के निर्देश दिए हैं. जिन लोगों के राशन कार्ड ऑनलाइन नहीं हुए हैं, उन उपभोक्ताओं को भी तीन महीने का राशन मिलेगा.

जिलाधिकारी के निर्देश पर पूर्ति विभाग ने विकास खंड कार्यालयों से ऐसे लोगों की सूची मांगी है. खंड विकास कार्यालय की ओर से इसके लिए सूची तैयार की जा रही है. सूची तैयार होने के बाद ऐसे लोगों के लिए राशन का आवंटन पूर्ति विभाग करेगा. बता दें कि पिथौरागढ़ जिले में सार्वजनिक वितरण प्रणाली की 772 दुकानें हैं. इनमें 1.10 लाख राशन कार्डधारक पंजीकृत हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details