पिथौरागढ़: वैश्विक महामारी कोरोना इन दिनों देशभर में काफी तेजी से फैल रही है. इस संक्रमण से निपटने के लिए केंद्र और राज्य सरकार की ओर से सभी धर्मगुरुओं से अपील की जा रही है, कि सभी धर्मों के धर्मगुरू अपने-अपने समुदाय के लोगों से लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराएं. वहीं, पिथौरागढ़ के सभी धर्मगुरुओं की ओर से बताया जा रहा है. उन्होंने अपने समुदाय के लोगों से घरों में पूजा, प्रार्थना, अरदास और नमाज पढ़ने की अपील की है.
पिथौरागढ़ में लॉकडाउन चल रहा है, लेकिन लोग नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. ऐसे में सभी धर्मों के धर्मगुरुओं ने अपने समुदाय के लोगों से लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की है. धर्मगुरुओं का कहना है, कि कोरोना महामारी मानव जाति के लिए बहुत ही प्राणघातक है. ऐसे में लोग वैज्ञानिक तरीके अपना कर ही इस महामारी को मात दे सकते हैं. इसके अलावा उन्होंने लोगों से समय पर हाथ धोने, ठंडा पानी ना पीने, घर पर ही रहने और आवश्यकता पड़ने पर ही बाहर निकलने की बात कही है.