पिथौरागढ़:नशे और मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में पुलिस को एक और सफलता मिली है. एंटी ड्रग टास्क फोर्स, एसओजी और स्थानीय पुलिस ने संयुक्त अभियान में दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 5 ग्राम स्मैक और 400 ग्राम चरस बरामद हुई है. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.
सीमांत जनपद पिथौरागढ़ नशा तस्करों का केंद्र बनता जा रहा है. जिले में लंबे समय से स्मैक तस्कर सक्रिय है. जो युवाओं को नशे का आदी बना रहे है. नशे के खिलाफ चलाये गए अभियान में जो तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. वह लंबे समय से नशा तस्करी में लिप्त थे.