बेरीनाग: राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता विनोद कापड़ी (National Film Award Winner Vinod Kapri) की नई हिंदी फीचर फिल्म बुबू हिमालय (Hindi feature film Bubu Himalaya) की शूटिंग उत्तराखंड के बेरीनाग (Shooting of Bubu Himalaya begins in Berinag) में शुरू हो गई है. पिथौरागढ़ ज़िले के अलग-अलग इलाकों में इस फ़िल्म की शूटिंग 35 से 40 दिनों में पूरी की जाएगी. लड्डू गोपाल वेंचर्स और भागीरथी फ़िल्म्स के बैनर तले बन रही यह फ़िल्म मुन्सयारी के 80 वर्षीय बुजुर्ग दंपति की सच्ची कहानी से प्रेरित है.
फिल्म के सहायक निर्देशक दिव्यांशु राठौर ने बताया कि 'बुबू हिमालय' की पूरी टीम पिछले दो हफ़्तों से बेरीनाग इलाक़े के चोपाता और बेलकोट में डेरा जमाए हुई है. पहला शेड्यूल इसी इलाक़े के आसपास शूट किया जाएगा. इसके लिए टीम ने कोई सेट नहीं लगाया है. फ़िल्म टीम पहाड़ के असली गांवों और घरों में ही शूटिंग करने जा रही है.
फ़िल्म की कहानी के बारे में फ़िल्म से जुड़े लोगों ने कुछ विशेष बताने से इनकार किया है. मगर सूत्रों से पता चला है कि फ़िल्म की पूरी कहानी पहाड़ के दो बुजुर्ग आमा-बुबू किरदार के इर्द-गिर्द ही घूमती है. इस फिल्म के केंद्र में उत्तराखंड में हो रहा पलायन है. दिलचस्प बात यह है कि प्रयोग धर्मी सिनेमा के लिए चर्चित निर्देशक विनोद कापड़ी ने आमा-बुबू के इस मुख्य किरदार के लिए बेरीनाग के उखाड़ा गांव के 78 वर्षीय पद्म सिंह और गढ़तिर की 68 वर्षीय हीरा देवी का चयन किया है.
इन दोनों ने जीवन में ना कभी कैमरा देखा और ना ही कभी कोई एक्टिंग की है. फ़िल्मकार कापड़ी ने इन दोनों के साथ एक महीने तक वर्कशॉप की. बाक़ायदा एक्टिंग कोच अनूप त्रिवेदी ने इन्हें टिप्स दिये. अनूप खुद नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के पास आउट हैं. वे 'शेरनी' में विद्या बालन के साथ अहम किरदार निभा चुके हैं.