पिथौरागढ़:उपचुनाव में इस बार पहली दफा ईटीपीबीएस सिस्टम से लैस पोस्टल बैलेट का इस्तेमाल किया जा रहा है. ये पोस्टल बैलेट पूरी तरह इलेक्ट्रॉनिक ट्रांसमिटेड होगा. जिसे बार कोड के जरिए पढ़ा जा सकेगा. इसी पोस्टल बैलेट की काउंटिंग को लेकर विकासभवन सभागार में मतगणना कर्मिकों को ट्रेनिंग दी गई. इस दौरान उन्हें बताया गया कि पोस्टल बैलेट को किस प्रकार से सिस्टम रीड करेगा और किस तरीके से उसे वैध माना जायेगा. साथ ही उसकी गणना के तरीके को भी साझा किया गया.
पिथौरागढ़ उपचुनावः सर्विस मतदाताओं को मिलेगी ई-बैलेट की सुविधा - पिथौरागढ़ न्यूज
पिथौरागढ़ उपचुनाव को लेकर मतगणना कर्मियों को ट्रेनिंग दी गई. इस दौरान सहायक निर्वाचन अधिकारी आरडी पालीवाल ने बताया कि सर्विस मतदाताओं को ई-बैलेट की सुविधा मिलेगी.
पढ़ें-अतिक्रमण पर छावनी परिषद सख्त, कहा- बर्दाश्त नहीं किया जाएगा अवैध निर्माण
बता दें कि पिथौरागढ़ उपचुनाव में सर्विस मतदाताओं की सहूलियत के लिए इस बार इलेक्ट्रॉनिक ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट सिस्टम यानी ETPBS की व्यवस्था की गई है. इस नई व्यवस्था के तहत सर्विस मतदाताओं को ई-मेल के माध्यम पोस्टल बैलेट भेजा जाएगा. जिसे पिनकोड के माध्यम से डाउनलोड किया जा सकेगा. इससे पूर्व लोकसभा चुनाव में भी ETPBS प्रणाली का प्रयोग किया गया है. चुनाव आयोग ने सर्विस मतदाताओं की सुविधा के लिए ई बैलेट की व्यवस्था की है.