बेरीनाग: माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी बेरीनाग पहुंची, जहां उन्होंने अटल आदर्श उत्कृष्ठ राजकीय इंटर कॉलेज और राजीव अभिनव विद्यालय का निरीक्षण किया. साथ ही उन्होंने कॉलेज की व्यवस्थाओं के बारे में भी जानकारी ली. इसी बीच उन्होंने छात्र-छात्राओं से कई सवाल भी पूछे और प्रधानाचार्य से पठन पाठन पर विशेष ध्यान देने और छात्र संख्या बढ़ाने के लिए और प्रयास करने के निर्देश दिए.
स्कूली छात्र छात्राओं को पर्यावरण के प्रति किया गया जागरूक:माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी ने गंगोलीहाट में जीआईसी दशाईथल कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय और राजीव गांधी नवोदय विद्यालय गंगोलीहाट का भी निरीक्षण किया. साथ ही पौधारोपण कर स्कूली छात्र -छात्राओं को पर्यावरण के प्रति जागरूक भी किया. इसके अलावा उन्होंने छात्राओं से पाठ्यक्रम के साथ-साथ सामान्य ज्ञान संबंधित सवाल भी किए.
समाप्त होगी अटैचमेंट की व्यवस्थामाध्यमिक शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी ने कहा कि अटैचमेंट व्यवस्था पिछले मार्च में ही समाप्त कर दी गई है. अभी मैं विद्यालयों का निरीक्षण कर रही हूं. इस दौरान जहां भी कोई अटैचमेंट पाया जाता है, तो उसे निरस्त किया जायेगा. उन्होंने कहा कि किसी भी हालत में किसी का अटैचमेंट नहीं किया जायेगा.