उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

संदीप ने किया उडियारी गांव का नाम रोशन, सीएपीएफ में बने असिस्टेंट कमांडेट - उडियारी गांव न्यूज

असिस्टेंट कमांडेंट बने संदीप ने पूरे गांव को खुशी दी है. संदीप ने सफलता का श्रेय परिवालों के साथ ही गुरुजनों और साथियों को दिया है.

संदीप बने असिस्टेंट कमांडेंट.

By

Published : Aug 3, 2019, 7:06 PM IST

बेरीनाग: उडियारी गांव निवासी 23 वर्षीय संदीप सिंह महरा का संघ लोक सेवा आयोग से सीएपीएफ में असिस्टेंट कमांडेट के पद पर चयन हुआ है. संदीप के चयन से पूरे क्षेत्र में खुशी का मौहाल है. उडियारी गांव तहसील मुख्यालय से 12 किलोमीटर दूरी पर स्थित है.

यह भी पढ़े-आदर्श इंटर कॉलेज मुवानी में प्रवक्ताओं के 6 पद खाली, स्थानीय लोगों किया DM का किया घेराव

संदीप ने कक्षा पांच तक की पढ़ाई नवजीवन बुनियादी शाला कांडे किरोली से की थी. राजीव गांधी नवोदय विद्यालय गंगोलीहाट में चयन होने के बाद कक्षा 6 से 12वीं तक की पढ़ाई यहीं से प्रथम श्रेणी में पास की थी. पिथौरागढ़ महाविद्यालय से बीएससी करने के बाद पिछले दो वर्ष से दिल्ली में संघ लोक सेवा आयोग की तैयारी में जुटे थे.

संदीप ने बताया कि बचपन से सेना में जाने का शौक था. संदीप के पिता सुरेन्द्र सिंह महरा वर्तमान में भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल, 35वीं वाहनी में उत्तरकाशी के डाडा माही में एसआई के पद पर तैनात हैं. माता दीपा देवी गृहणी हैं. छोटा भाई मंदीप बरेली से एमएसी करने के साथ सिविल परीक्षा की तैयारी कर रहा है.

यह भी पढे़-पब्लिक टॉयलेट ने होने के कारण खुले में शौच करने को मजबूर लोग​​​​​​​

संदीप ने सफलता का श्रेय परिवार के सदस्यों और साथियों को दिया है. संदीप के चयन पर पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी,सांसद अजय टम्टा, विधायक मीना गंगोला, विशन सिंह चुफाल, ब्लाक प्रमुख रेखा भंडारी, पूर्व प्रमुख खुशाल भंडारी,राष्ट्रीय युवा पुरस्कार विजेता प्रदीप महरा, ग्राम प्रधान उडियारी राजन राम, क्षेत्र पंचायत सदस्य लीला देवी, सहित आदि ने खुशी व्यक्त की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details