पिथौरागढ़: राजस्व निरीक्षकों ने अपनी 4 सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन तेज कर दिया है. इसी कड़ी में राजस्व निरीक्षकों ने अपनी मांगों के समर्थन में रैली निकाली. आंदोलन पर उतरे राजस्व निरीक्षकों का कहना है कि सरकार उनके साथ दोयम दर्जे का व्यवहार कर रही है. जिसका नतीजा ये है कि उनका कार्य खासा प्रभावित हो रहा है.
बता दें कि राजस्व निरीक्षक पुलिसिंग कार्यों के लिए पुलिस की तर्ज पर अधिकार दिए जाने समेत कई मांगों को लेकर आंदोलनरत हैं. पर्वतीय राजस्व निरीक्षक उपनिरीक्षक राजस्व सेवक संघ के बैनर तले राजस्व कर्मियों ने पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय में रैली निकाल कर जोरदार नारेबाजी की. राजस्व कर्मियों का कहना है कि मांगें पूरी न होने पर आंदोलन और उग्र किया जाएगा.