उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

4 सूत्रीय मांगों को लेकर राजस्व निरीक्षकों का आंदोलन तेज, रैली निकालकर जताया विरोध - उत्तराखंड राजस्व निरीक्षकों की मांग

पिथौरागढ़ में राजस्व निरीक्षकों का आंदोलन अब तेज होता जा रहा है. राजस्व निरीक्षक अपनी चार सूत्रीय मांगों को लेकर रैली कर रहे हैं. शुक्रवार को भी राजस्व निरीक्षकों ने पिथौरागढ़ में रैली निकालकर जोरदार प्रदर्शन किया.

Pithoragarh patwari rally
राजस्व निरीक्षकों का आंदोलन

By

Published : Dec 31, 2021, 5:51 PM IST

Updated : Dec 31, 2021, 6:11 PM IST

पिथौरागढ़: राजस्व निरीक्षकों ने अपनी 4 सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन तेज कर दिया है. इसी कड़ी में राजस्व निरीक्षकों ने अपनी मांगों के समर्थन में रैली निकाली. आंदोलन पर उतरे राजस्व निरीक्षकों का कहना है कि सरकार उनके साथ दोयम दर्जे का व्यवहार कर रही है. जिसका नतीजा ये है कि उनका कार्य खासा प्रभावित हो रहा है.

बता दें कि राजस्व निरीक्षक पुलिसिंग कार्यों के लिए पुलिस की तर्ज पर अधिकार दिए जाने समेत कई मांगों को लेकर आंदोलनरत हैं. पर्वतीय राजस्व निरीक्षक उपनिरीक्षक राजस्व सेवक संघ के बैनर तले राजस्व कर्मियों ने पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय में रैली निकाल कर जोरदार नारेबाजी की. राजस्व कर्मियों का कहना है कि मांगें पूरी न होने पर आंदोलन और उग्र किया जाएगा.

पिथौरागढ़ में राजस्व निरीक्षकों ने निकाली रैली.

ये भी पढ़ेंःराजस्व निरीक्षक व उपनिरीक्षकों की हड़ताल का दिखा असर, तहसीलों में कामकाज ठप

इन मांगों को लेकर राजस्व निरीक्षकों ने तानी मुठ्ठीःराजस्व कर्मियों ने सरकार से नायब तहसीलदार के पदों पर एकीकरण न किए जाने, पुलिसिंग के कार्य के लिए समान वेतन, कानूनगो के नए बैच के लिए जल्द से जल्द प्रशिक्षण, राजस्व निरीक्षक और उप निरीक्षकों के साथ ही अन्य कर्मचारियों को 2006 से एरियर देने की मांग की है.

Last Updated : Dec 31, 2021, 6:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details