पिथौरागढ़:जिला विकास प्राधिकरण को लेकर लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है. ऐसे में विभिन्न संगठनों ने प्राधिकरण को वापस लेने की मांग को लेकर शहर में विशाल जुलूस निकाला. प्रदर्शनकारियों ने प्राधिकरण को पहाड़ के लिए काला कानून करार दिया है.
यह भी पढ़े-महिला दरोगा पर कमेंट करना पड़ा भारी, पुलिस ने 10 के खिलाफ एफआईआर की दर्ज
मंगलवार को संयुक्त संघर्ष मोर्चा के बैनर तले सैकड़ों की तादात में लोगों ने विकास प्राधिकरण के विरोध में पिथौरागढ़ मुख्यालय में मार्च किया. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि पलायन की मार झेल रहे जिले में विकास प्राधिकरण जैसा जनविरोधी कानून किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. वक्ताओं ने कहा कि जिस शहर में मास्टर प्लान ही लागू नहीं किया जा रहा है. वहां विकास प्राधिकरण की अवधारणा लोगों के साथ एक धोखा है.