पिथौरागढ़:जिले में पिरूल से बिजली बनाने की कवायद शुरू हो गई है. इस योजना को अमली-जामा पहनाने के लिए एक बैठक आयोजित की गई. पहले चरण में 4 लोगों को पिरूल से बिजली बनाने के लिए चुना गया है. इन चारों को प्लांट लगाने की भी अनुमति मिल चुकी है. उत्तरांचल अक्षय ऊर्जा विकास अधिकरण (उरेडा) का कहना है कि भविष्य में इसे व्यापक स्तर पर किया जाएगा.
जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने इस महत्वकांक्षी परियोजना को लेकर समीक्षा बैठक की. इस दौरान लाभार्थियों को योजना की पूरी जानकारी देने के साथ ही उनकी समस्याओं का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए. इस योजना के तहत पहले चरण में चार लाभार्थियों द्वारा पिरूल से विद्युत उत्पादन किया जाना है. जिसके बाद इसे व्यापक स्तर शुरू किया जाएगा.