पिथौरागढ़:जेल की दीवार फांदकर फरार हुए विचाराधीन कैदी को पुलिस ने घाट के पास से गिरफ्तार कर लिया है. फरार कैदी प्रदीप कुमार मौर्य ट्रक की छत पर सवार होकर जिले से बाहर भागने की फिराक में था. मगर पुलिस ने घाट चौकी के पास चेकिंग के दौरान प्रदीप को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस के मुताबिक, प्रदीप बरेली के मीरगंज थाना क्षेत्र का रहने वाला है. जो नाबालिग को भगाने और दुराचार के आरोप में जेल में बंद था. आरोपी बीते सोमवार जेल के पास पेड़ का सहारे दीवार फांदकर फरार हो गया था. पुलिस ने फरार कैदी को पकड़ने के लिए सघन तलाशी अभियान चलाया था.