उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पिथौरागढ़: पुलिस के हत्थे चढ़ा जेल से फरार कैदी

सोमवार को एक कैदी जेल के पास पेड़ का सहारे दीवार फांदकर फरार हो गया था. पुलिस ने फरार कैदी को पकड़ने के लिए सघन तलाशी अभियान चलाया गया था.

पिथौरागढ़: पुलिस के हत्थे चढ़ा जेल से फरार कैदी.

By

Published : Sep 4, 2019, 2:49 PM IST

पिथौरागढ़:जेल की दीवार फांदकर फरार हुए विचाराधीन कैदी को पुलिस ने घाट के पास से गिरफ्तार कर लिया है. फरार कैदी प्रदीप कुमार मौर्य ट्रक की छत पर सवार होकर जिले से बाहर भागने की फिराक में था. मगर पुलिस ने घाट चौकी के पास चेकिंग के दौरान प्रदीप को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस के मुताबिक, प्रदीप बरेली के मीरगंज थाना क्षेत्र का रहने वाला है. जो नाबालिग को भगाने और दुराचार के आरोप में जेल में बंद था. आरोपी बीते सोमवार जेल के पास पेड़ का सहारे दीवार फांदकर फरार हो गया था. पुलिस ने फरार कैदी को पकड़ने के लिए सघन तलाशी अभियान चलाया था.

यह भी पढ़ें-पिथौरागढ़: जंगली सुअर ने ग्रामीण पर किया हमला, हालत गंभीर

गौरतलब है कि आरोपी कुछ माह पहले गुरना क्षेत्र की एक किशोरी को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया. किशोरी को बरामद करने के बाद पुलिस ने बयानों के आधार पर आरोपी के खिलाफ पोस्को एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details