उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कुमाऊंनी लोक संस्कृति से रूबरू होंगे पीएम मोदी, छोलिया दल कर रहे खास तैयारी - उत्तराखंड ताजा खबर टुडे

PM Narendra Modi Interact With Kumaoni Folk Culture प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत के खास तैयारियां की जा रही है. जहां तमाम प्रशासनिक अमला व्यवस्थाएं जुटाने में लगा है तो वहीं लोक कलाकार भी दमखम से रिहर्सल में जुटे हैं. पीएम मोदी को लोक कलाकार कुमाऊंनी संस्कृति से रूबरू करवाएंगे. उधर, तैयारियों का जायजा लेने मुख्य सचिव एसएस संधू और डीजीपी अशोक कुमार ज्योलिकांग के साथ गुंजी पहुंचे हैं.

PM Narendra Modi Will Interact With Kumaoni Folk Culture
प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत के तैयारी

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 11, 2023, 6:55 PM IST

हल्द्वानी/पिथौरागढ़ःप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पिथौरागढ़ दौरे को लेकर सभी तैयारियां मुकम्मल की जा रही है. एक तरफ पिथौरागढ़ शहर को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है तो वहीं कुमाऊंनी लोक संस्कृति में भी रंगने लगा है. पीएम मोदी के स्वागत के लिए कुमाऊं के विभिन्न जिलों से लोक कलाकार पिथौरागढ़ पहुंच गए हैं. जो सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए दौरे को खास बनाएंगे. वहीं, मुख्य सचिव एसएस संधू और डीजीपी अशोक कुमार ने ज्योलिकांग एवं गुंजी पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया.

आज विभिन्न सांस्कृतिक दलों ने पीएम मोदी के स्वागत के लिए रिहर्सल किया. छोलिया दलों के साथ विभिन्न सांस्कृतिक दल पीएम मोदी को कुमाऊं की लोक संस्कृति से रूबरू कराएंगे. पीएम मोदी का काफिला जिन-जिन सड़कों से होकर गुजरेगा, उन रास्तों पर निश्चित स्थान पर ये कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे.

तैयारियों का जायजा लेते मुख्य सचिव एसएस संधू और डीजीपी अशोक कुमार

सभी कलाकार प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत के लिए उत्साहित नजर आ रहे हैं. उनका कहना है कि वे प्रधानमंत्री को कुमाऊं की समृद्ध लोक परंपरा और लोक कला के दर्शन कराने को लेकर बेताब हैं. वहीं, प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर तैयारियां जोरों पर है. पीएम मोदी के जनसभा स्थल पर स्थानीय उत्पादों के स्टॉल भी लगाए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ेंःचीन सीमा से चुनावी शंखनाद करेंगे PM मोदी! उत्तराखंड को देंगे 4200 करोड़ की सौगात, कांग्रेस ने उठाए सवाल

वहीं, स्टॉल में स्वयं सहायता समूह की ओर से तैयार उत्पाद प्रदर्शित किए जाएंगे. इन स्टॉलों पर स्थानीय फल बेडू से बने उत्पाद जैम, चटनी, जूस का भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी निरीक्षण करेंगे. बता दें कि पीएम मोदी इन उत्पादों का जिक्र और प्रशंसा अपने 'मन की बात' कार्यक्रम में भी कर चुके हैं.

ज्योलिकांग में मुख्य सचिव एसएस संधू

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के मद्देनजर मुख्य सचिव एसएस संधू आज पिथौरागढ़ पहुंचे. जहां उन्होंने प्रधानमंत्री के दौरे से जुड़ी तमाम व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. सीएम संधू ने पिथौरागढ़ स्थित एसएस वल्दिया जनसभा स्थल की तैयारियों को भी परखा.

वहीं, सीएस एसएस संधू जनसभा स्थल पर मंच, स्टॉल, सीटिंग अरेंजमेंट, शौचालय, पेयजल विद्युत, साउंड सिस्टम समेत विभिन्न व्यवस्थाओं को लेकर हो रहे कार्यों को देखा. साथ ही कार्यों को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि तैयारियों में किसी भी प्रकार त्रुटियां नहीं रहनी चाहिए.
ये भी पढ़ेंःप्रसिद्ध जागेश्वर धाम में 11 ब्राह्मणों के 'यजमान' बनेंगे PM मोदी, मंदिर समिति से जताई ये इच्छा

ABOUT THE AUTHOR

...view details