हल्द्वानी/पिथौरागढ़ःप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पिथौरागढ़ दौरे को लेकर सभी तैयारियां मुकम्मल की जा रही है. एक तरफ पिथौरागढ़ शहर को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है तो वहीं कुमाऊंनी लोक संस्कृति में भी रंगने लगा है. पीएम मोदी के स्वागत के लिए कुमाऊं के विभिन्न जिलों से लोक कलाकार पिथौरागढ़ पहुंच गए हैं. जो सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए दौरे को खास बनाएंगे. वहीं, मुख्य सचिव एसएस संधू और डीजीपी अशोक कुमार ने ज्योलिकांग एवं गुंजी पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया.
आज विभिन्न सांस्कृतिक दलों ने पीएम मोदी के स्वागत के लिए रिहर्सल किया. छोलिया दलों के साथ विभिन्न सांस्कृतिक दल पीएम मोदी को कुमाऊं की लोक संस्कृति से रूबरू कराएंगे. पीएम मोदी का काफिला जिन-जिन सड़कों से होकर गुजरेगा, उन रास्तों पर निश्चित स्थान पर ये कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे.
सभी कलाकार प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत के लिए उत्साहित नजर आ रहे हैं. उनका कहना है कि वे प्रधानमंत्री को कुमाऊं की समृद्ध लोक परंपरा और लोक कला के दर्शन कराने को लेकर बेताब हैं. वहीं, प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर तैयारियां जोरों पर है. पीएम मोदी के जनसभा स्थल पर स्थानीय उत्पादों के स्टॉल भी लगाए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ेंःचीन सीमा से चुनावी शंखनाद करेंगे PM मोदी! उत्तराखंड को देंगे 4200 करोड़ की सौगात, कांग्रेस ने उठाए सवाल