उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पुलिस की कड़ी निगरानी के बीच होगी मतगणना, अतिरिक्त पुलिस बल की होगी तैनाती - votes counting day

आगामी 10 मार्च को होने वाली मतगणना के लिए पिथौरागढ़ पुलिस ने कमर कस ली है. पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने बताया कि मतगणना स्थल की सुरक्षा के मद्देनजर सभी जरूरी इंतजाम किए गए हैं. स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिए त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरा पहले से ही तैनात है. इसके साथ ही मतगणना के दिन अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात किया जाएगा.

Pithoragarh
पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह

By

Published : Mar 6, 2022, 11:09 AM IST

Updated : Mar 6, 2022, 12:55 PM IST

पिथौरागढ़: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए 10 मार्च को नतीजे आने हैं. मतगणना को लेकर पिथौरागढ़ पुलिस ने भी कमर कस ली है. पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने बताया कि मतगणना स्थल की सुरक्षा के मद्देनजर सभी जरूरी इंतजाम किए गए हैं. स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिए त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरा पहले से ही तैनात है. इसके साथ ही मतगणना के दिन अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात किया जाएगा. साथ ही एसपी ने कहा कि चुनाव आयोग की तरफ से जो भी गाइडलाइन दी गयी है, उसका पूरी तरह अनुपालन किया जाएगा.

मतगणना के दिन मतगणना स्थल के आस-पास सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए जायेंगे. जिले की चारों विधानसभाओं के लिए पिथौरागढ़ महाविद्यालय में मतगणना स्थल बनाया गया है. 10 तारीख को होने वाले मतदान के दिन महाविद्यालय के चप्पे-चप्पे में सुरक्षा के इंतजाम किए जाएंगे. स्ट्रांग रूम की कोडनिंग से लेकर मतगणना की समाप्ति तक चुनाव आयोग के सभी दिशा निर्देशों का पालन किया जाएगा. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि स्ट्रांग रूम में किसी भी बाहरी व्यक्ति के आवागमन को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित करने, स्ट्रांग रूम और उसके आसपास के क्षेत्र की सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से निगरानी करने के साथ ही सीसीटीवी कैमरों के पर्यवेक्षण के लिए 24 घंटे अलग-अलग शिफ्टों में अर्द्धसैनिक बल, पीएसी और पुलिस बल को नियुक्त करने के निर्देश दिये गये हैं.

पुलिस की कड़ी निगरानी के बीच होगी मतगणना.

पढ़ें:जसपुर में महिलाओं को निर्धारित मूल्य से ज्यादा दामों में मिल रहा सेनेटरी पैड, लगाए गंभीर आरोप

साथ ही स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिए इनर कार्डन में अर्धसैनिक बल और आउटर कार्डन में पीएसी और आर्म्ड पुलिस बल के साथ समुचित संख्या में स्थानीय नागरिक पुलिस बल को भी नियुक्त किया गया है. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मतगणना के दिन चुनाव आयोग की गाइडलाइन का पालन करते हुए सभी जरूरी इंतजाम किए जाएंगे.

Last Updated : Mar 6, 2022, 12:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details