पिथौरागढ़:घाट-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग चट्टान गिरने से बंद हो गया है. जिससे दोनों ओर वाहनों की कतार लगी हुई है. सड़क बंद होने से स्थानीय लोगों और पर्यटकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, एनएच की टीम मार्ग को खोलने में जुटी है.
दरअसल, पिथौरागढ़-घाट राष्ट्रीय राजमार्ग पर ऑल वेदर रोड परियोजना के तहत सड़क चौड़ीकरण का काम चल रहा है. जिससे दिल्ली बैंड एनएच के लिए नासूर बन गया है. इतना ही नहीं इस मार्ग में हादसों का खतरा भी बना हुआ है. आए दिन दिल्ली बैंड बंद होने से लोगों को खासी दिक्कतें उठानी पड़ रही है. इसी कड़ी में बीती देर रात को दिल्ली बैंड के पास ही चट्टान भर-भराकर गिर गई. जिससे सड़क पर मलबा व बोल्डर आ गए और आवाजाही बंद हो गई.