पिथौरागढ़:जिले में आज से बैंक के खुलने की समय सीमा बढ़ा दी गई है. जिसको देखते हुए डीएम ने मुख्यालय के बैंकों का निरीक्षण किया. इस दौरान डीएम ने बैंक प्रबंधकों को सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के साथ ही सेनिटाइजर रखने के भी निर्देश दिए. यही नहीं डीएम ने एटीएम में भी संक्रमण से बचाव के लिए जरूरी कदम उठाने को कहा है.
जिलाधिकारी डॉ विजय कुमार जोगदंडे ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय के विभिन्न बैंकों का निरीक्षण किया. इस दौरान सभी बैंक शाखाओं में सोशल डिस्टेंसिंग के लिए गोले बने पाए गए. निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सभी बैंक प्रबंधकों को कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए बैंकों में ग्राहकों की उचित दूरी बनाए रखने और बैंक शाखाओं में कोरोना जागरूकता सम्बंधी बोर्ड लगाकर प्रत्येक व्यक्ति को जागरूक करने के निर्देश दिए.