उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पिथौरागढ़ आपदा प्रभावितों की जिंदगी राम भरोसे, राहत कैंपों से बेदखल करने की तैयारी - disaster affected people in trouble

आपदा प्रभावित लोग के सामने संकट खड़ा हो गया है. मुनस्यारी तहसील के आपदा प्रभावितों को राहत शिविरों से भी निकालने की तैयारियां प्रशासन ने तेज कर दी है. नियमों के मुताबिक, राहत शिविर में दो महीने ही प्रभावितों को रखा जा सकता है.

पिथौरागढ़
रामभरोसे आपदा प्रभावितों की जिंदगी

By

Published : Nov 5, 2020, 8:11 PM IST

Updated : Nov 5, 2020, 10:01 PM IST

पिथौरागढ़: मुनस्यारी तहसील के आपदा प्रभावित लोग इन दिनों चौतरफा संकट से जूझ रहे है. सर्दियों के मौसम में जहां दर्जनों परिवार टेंटों में रहने को मजबूर है. वहीं, अब बेघर आपदा प्रभावितों को सरकारी राहत शिविरों से भी निकालने की तैयारियां प्रशासन ने तेज कर दी है. दरअसल, नियमों के मुताबिक राहत शिविर में दो महीने ही प्रभावितों को रखा जा सकता है.

रामभरोसे आपदा प्रभावितों की जिंदगी

स्थानीय प्रशासन इस अवधि को एक महीना पहले ही बढ़ा चुका है. हालांकि, सरकार ने पूरी तरह टूटे मकानों का 1 लाख 19 सौ रूपया मुआवजा भी दिया है, लेकिन उच्च हिमालयी इलाकों में इतनी कम धनराशि में मकान बनाना मुश्किल है. राहत शिविरों से निकाले जाने के बाद आपदा प्रभावितों की जिंदगी राम भरोसे बनी हुई है. कड़कड़ाती ठंड में बेघर आपदा प्रभावित आखिर जाएं तो जाएं कहां? यह एक बड़ा सवाल बना हुआ है.

रामभरोसे आपदा प्रभावितों की जिंदगी

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड: आज मिले 480 नए कोरोना संक्रमित, रिकवरी रेट 91.82% पहुंचा

आपदा के बाद प्रशासन ने बरम, सेराघाट और धापा में राहत शिविरों बनाएं थे. इन राहत शिविरों में उन प्रभावितों को रखा जा रहा था, जिनके आशियाने पूरी तरह जमींदोंज हो गए थे, लेकिन अब नियमों के मुताबिक आपदा प्रभावितों को राहत शिविर छोड़ना पड़ रहा है. हालांकि प्रशासन आपदा से तबाह हो चुके गांवों को विस्थापित करने का प्लान बना रहा है, लेकिन इस प्लान को धरातल पर उतरने में अभी काफी वक्त है.

Last Updated : Nov 5, 2020, 10:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details