उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पिथौरागढ़: आवारा मवेशियों से शहर परेशान, नगर पालिका नहीं दे रही ध्यान - उत्तराखंड न्यूज

पिथौरागढ़ शहर के लोग इनदिनों आवारा पशुओं से बेहद परेशान हैं. जानवर सड़कों पर झुंड बनाकर खड़े रहते हैं. ऐसे में लोगों का निकलना तक मुश्किल हो रहा है. इधर निगम के जिम्मेदार अफसर लगातार इनकी अनदेखी कर रहे हैं.

आवारा पशु

By

Published : Aug 9, 2019, 5:02 PM IST

Updated : Aug 9, 2019, 6:54 PM IST

पिथौरागढ़:शहर की गली, मोहल्ला हो या फिर मुख्य मार्ग हर जगह आवारा पशु लोगों की राह में परेशानी का सबब बन रहे हैं. कभी ये खुद शिकार होते हैं तो कभी आम लोगों की दुर्घटना का कारण बन रहे हैं. शहर में जगह-जगह आवारा पशु झुंड बनाकर खड़े रहते हैं, जिस कारण शहर मे जाम की स्थिति बनी रहती है. इसके बाद भी इन्हें सड़कों से दूर करने के लिए कोई सख्त कदम नहीं उठाए जा रहे हैं.

पढ़ें- हाई कोर्ट की फटकार के बाद जागी उत्तराखंड पुलिस, छोटे मामलों को निपटाने का काम तेज

जिला मुख्यालय में पिछले 6 महीने में आवारा जानवरों की संख्या तेजी से बढ़ी है. गोवंश के आवारा जानवर बढ़ने से खेती को भारी नुकसान हो रहा है. स्थानीय लोग कई बार इसकी शिकायत नगर निगम के अधिकारियों से कर चुके हैं लेकिन उन्हें अधिकारियों की तरफ से सिर्फ आश्वासन ही मिल रहा है.

आवारा मवेशियों से परेशान लोग

पढ़ें- भारी बारिश के बाद नदी-नाले उफान पर, कई इलाकों में घुसा पानी

वहीं, इस बारे में जब नगर पालिका अध्यक्ष पिथौरागढ़ राजेंद्र रावत से बात की गई तो उन्होंने बताया कि नगर में घूम रहे अवारा पशुओं के लिए चंडाक में बाड़े की व्यवस्था की जा रही है, जिसके लिए 25 नाली जमीन ली गयी है.

Last Updated : Aug 9, 2019, 6:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details