उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पौसा के ग्रामीणों ने दी लोकसभा चुनाव के बहिष्कार की चेतावनी, बोले- बार-बार गुहार लगाई नहीं सुन रहा कोई - पिथौरागढ़ न्यूज

बेरीनाग ब्लाक के पौसा के ग्रामीणों ने सड़क नहीं तो वोट नहीं का एलान करते हुए लोकसभा चुनाव के बहिष्कार की चेतावनी दी है.दरअसल इस गांव में सड़क न बनने से ग्रामवासी परेशान हैं.

सड़क नहीं तो वोट नहीं

By

Published : Mar 30, 2019, 5:54 PM IST

पिथौरागढ़ः बेरीनाग ब्लाक के पौसा के ग्रामीणों ने सड़क नहीं तो वोट नहीं का एलान करते हुए लोकसभा चुनाव के बहिष्कार की चेतावनी दी है. दरअसल इस गांव में सड़क न बनने से ग्रामवासी परेशान हैं. ग्रामीणों ने एसडीएम के पेशकार प्रकाश बाफिला के माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजकर बताया कि 15 साल पहले प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना में तीन किलोमीटर सड़क की स्वीकृति हो चुकी थी, लेकिन उसके बाद सड़क का निर्माण कार्य आज तक नहीं हुआ.

ग्रामीणों ने सड़क नहीं, तो वोट नहीं का एलान करते हुए लोकसभा चुनाव के बहिष्कार की चेतावनी दी है.

सड़क न होने से गर्भवती महिलाओं और बीमार लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. कई बार बीमार लोग समय से अस्पताल न पहुंचने पर उनकी मौत भी हो गई है. सामाजिक कार्यकर्ता प्रकाश बोरा ने बताया कि सड़क निर्माण की मांग को लेकर पहले भी कई बार स्थानीय जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया गया, लेकिन उसके बाद भी सड़क का निर्माण नहीं हो रहा है.

वर्तमान में पौसा में 100 परिवार से अधिक निवास करते हैं. ग्रामीणों ने बताया कि पिछले विधानसभा चुनाव में सड़क की मांग को लेकर आन्दोलन भी किया था, तत्कालीन कांग्रेस सरकार के खिलाफ मतदान भी किया था. ग्रामीणों ने बताया कि यदि सड़क का निर्माण नहीं होता है तो लोकसभा चुनाव का बहिष्कार किया जाएगा. इधर विभागीय अधिकारियों ने बताया कि सड़क का मामला वन विभाग में लम्बित है, जिस पर कार्रवाई चल रही है.

यह भी पढ़ेंः कांग्रेस खंडूड़ी पर उठा रही सवाल और बेटा उनके नाम पर मांग रहा वोट- बीजेपी

शीघ्र सड़क का निर्माण किया जायगा. ज्ञापन सौंपने वालों में प्रधान त्रिलोक मेहरा, सामाजिक कार्यकर्ता प्रकाश बोरा, पूरन सिंह, भगवान कोहली, जगदीश राम, गोपाल राम, त्रिलोक मेहरा, भास्कर उपाध्याय सहित आदि शामिल थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details