उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पटवारी ने क्वारंटाइन युवक से किया अभद्र भाषा में बात, ऑडियो क्लिप से खुलेगी सच्चाई

मुनस्यारी तहसील की रिंगोनिया के पटवारी प्रमोद कार्की से क्वारंटाइन किए गए लोगों को फोन पर धमकाने के मामले में जांच शुरू हो गई है. पीड़ितों ने डीएम को शिकायत पत्र भेजकर पटवारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

pithoragarh news
पटवारी प्रमोद कार्की की ऑडियो क्लीपिंग की जांच शुरू.

By

Published : May 20, 2020, 8:55 PM IST

पिथौरागढ़:रंगोनिया के पटवारी प्रमोद कार्की की ऑडियो क्लीपिंग की जांच शुरू हो गई है. डीएम पिथौरागढ़ ने एसडीएम मुनस्यारी को जांच के आदेश भी दे दिए हैं. साथ ही पटवारी प्रमोद कार्की ने जिन लोगों से अभद्रता की थी, उन लोगों ने भी डीएम को शिकायत पत्र भेजकर पटवारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

यह भी पढ़ें:प्रदेश में छह पैरामीटर्स के तहत जोन किये जायेंगे निर्धारित, हर हफ्ते होगा निर्धारण

बता दें कि पटवारी प्रमोद कार्की का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जिसमें प्रमोद कार्की क्वारंटाइन किए गए लोगों को अभद्र भाषा में बोल रहे थे. अब उस ऑडियो क्लीपिंग की जांच शुरू हो गई है.

पटवारी प्रमोद कार्की की ऑडियो क्लीपिंग की जांच शुरू.

साथ ही डीएम पिथौरागढ़ ने एसडीएम मुनस्यारी को जांच के आदेश भी दे दिए हैं. इसके साथ ही जिन लोगों के साथ पटवारी ने अभद्रता की है, उन्होंने भी डीएम को शिकायत पत्र भेजकर पटवारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details