उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पिथौरागढ़: स्कीइंग के साथ प्रकृति के अद्भुत नजारों का लुत्फ उठा रहे पर्यटक - Northern Railway Trekking and Montneering Association News

NRTMA के 65 सदस्यों के दल को मुनस्यारी में दो दिवसीय स्कीइंग का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इसके साथ ही दल के सदस्यों को इको पार्क में रैपलिंग और जुमारिंग का भी प्रशिक्षण दिया जाएगा.

Skiing Training News
स्कीइंग का प्रशिक्षण लेते NRTMA के सदस्य.

By

Published : Feb 9, 2020, 8:40 PM IST

पिथौरागढ़: मुनस्यारी के बेटूलीधार में दिल्ली से आए नॉर्दर्न रेलवे ट्रेकिंग एंड मॉन्टेनरिंग एसोसिएशन के 65 सदस्यों के दल को कुमाऊं मंडल द्वारा दो दिवसीय स्कीईंग का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. प्रशिक्षण से पहले सभी प्रतिभागियों को हिमालय बचाओ अभियान के तहत शपथ भी दिलाई गई. दल के सदस्यों को इको पार्क में रैपलिंग और जुमारिंग का भी प्रशिक्षण दिया जाएगा. इस दौरान पर्यटकों ने स्कीईंग के गुर सीखे और प्रकृति के नजारों का भी जमकर लुत्फ उठाया.

हिमनगरी मुनस्यारी में इन दिनों नॉर्दन रेलवे ट्रेकिंग एंड मॉन्टेनरिंग एसोसिएशन (NRTMA) का दल घूमने आया है. विभिन्न राज्यों के 65 लोग इस दल में शामिल हैं. दल के सदस्यों को बेटूलीधार में केएमवीएन द्वारा स्कीईंग का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. साथ ही ईको पार्क में रैपलिंग और जुमारिंग के गुर भी सिखाये गए. दल के सदस्यों को आपदा प्रबंधन की भी जानकारी दी जा रही है. साथ ही प्रतिभागियों से क्षेत्र को कूड़ा रहित और साफ-सुथरा रखने की भी अपील की गई है.

मुनस्यारी में स्कीइंग का प्रशिक्षण ले रहे NRTMA के सदस्य.

ये भी पढ़ें:लापता नाबालिग की बरामदगी को लेकर ग्रामीणों ने किया थाने का घेराव

केएमवीएन के प्रबंधक दिनेश गुरुरानी का कहना है कि इस प्रकार के प्रशिक्षण से क्षेत्र में स्कीईंग के साथ ही साहसिक पर्यटन की संभावनाएं भी परवान चढ़ेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details