पिथौरागढ़: मुनस्यारी के बेटूलीधार में दिल्ली से आए नॉर्दर्न रेलवे ट्रेकिंग एंड मॉन्टेनरिंग एसोसिएशन के 65 सदस्यों के दल को कुमाऊं मंडल द्वारा दो दिवसीय स्कीईंग का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. प्रशिक्षण से पहले सभी प्रतिभागियों को हिमालय बचाओ अभियान के तहत शपथ भी दिलाई गई. दल के सदस्यों को इको पार्क में रैपलिंग और जुमारिंग का भी प्रशिक्षण दिया जाएगा. इस दौरान पर्यटकों ने स्कीईंग के गुर सीखे और प्रकृति के नजारों का भी जमकर लुत्फ उठाया.
हिमनगरी मुनस्यारी में इन दिनों नॉर्दन रेलवे ट्रेकिंग एंड मॉन्टेनरिंग एसोसिएशन (NRTMA) का दल घूमने आया है. विभिन्न राज्यों के 65 लोग इस दल में शामिल हैं. दल के सदस्यों को बेटूलीधार में केएमवीएन द्वारा स्कीईंग का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. साथ ही ईको पार्क में रैपलिंग और जुमारिंग के गुर भी सिखाये गए. दल के सदस्यों को आपदा प्रबंधन की भी जानकारी दी जा रही है. साथ ही प्रतिभागियों से क्षेत्र को कूड़ा रहित और साफ-सुथरा रखने की भी अपील की गई है.