बेरीनागः वैश्विक महामारी का रूप ले चुका कोरोना वायरस जमकर कहर बरपा रहा है. कोरोना से दुनियाभर में हजारों लोगों की मौत चुकी है. जबकि, लाखों लोग इससे संक्रमित हैं. भारत में पांच सौ से ज्यादा केस पॉजिटिव पाए गए हैं. जबकि, नौ लोगों की मौत हो गई है. उत्तराखंड में भी चार लोग कोरोना से संक्रमित मिले हैं. जिसे देखते हुए उत्तराखंड को लॉकडाउन किया गया है. वहीं, बेरीनाग में भी लॉकडाउन का असर देखने को मिला. कई जगहों पर शहर से अपने घर लौटे रहे लोगों का मेडिकल चेकअप नहीं हो पाया.
बेरीनाग में लॉकडाउन के दौरान नायब तहसीलदार पंकज चंदोला के नेतृत्व में मौजूद अधिकारी और कर्मचारियों ने बिना काम के घूम रहे लोगों को जमकर भी फटकार लगाई. वहीं, पूरे दिनभर पुलिस की टीम विभिन्न जगहों पर गश्त लगाती दिखी. नायब तहसीलदार पंकज चंदोला ने नगर में स्थित सब्जी की दुकानों और बाहर से आ रहे सब्जी के ट्रकों का भी निरीक्षण किया.
ये भी पढ़ेंः'मैं समाज का दुश्मन हूं', कर्णप्रयाग में इस तरह मिली लॉकडाउन तोड़ने वालों को सजा