उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लॉकडाउन: मैदानी क्षेत्रों से अपने घर लौटे युवाओं का नहीं हो पाया मेडिकल चेकअप - बेरीनाग लॉकडाउन

बेरीनाग में शहर से अपने घर लौटे रहे लोगों का मेडिकल चेकअप नहीं हो पा रहा है. जबकि, बेरीनाग घूमने आए कई राज्यों के तीन दर्जन से ज्यादा पर्यटक चौकोड़ी के विभिन्न होटलों में ठहरे हुए हैं. जिनपर प्रशासन लगातार नजर बनाए हुए है. वहीं, पुलिस प्रशासन के लॉकडाउन में व्यस्त होने पर माफिया खनन के कारोबार को अंजाम दे रहे हैं.

lock down
लॉकडाउन

By

Published : Mar 24, 2020, 9:28 PM IST

बेरीनागः वैश्विक महामारी का रूप ले चुका कोरोना वायरस जमकर कहर बरपा रहा है. कोरोना से दुनियाभर में हजारों लोगों की मौत चुकी है. जबकि, लाखों लोग इससे संक्रमित हैं. भारत में पांच सौ से ज्यादा केस पॉजिटिव पाए गए हैं. जबकि, नौ लोगों की मौत हो गई है. उत्तराखंड में भी चार लोग कोरोना से संक्रमित मिले हैं. जिसे देखते हुए उत्तराखंड को लॉकडाउन किया गया है. वहीं, बेरीनाग में भी लॉकडाउन का असर देखने को मिला. कई जगहों पर शहर से अपने घर लौटे रहे लोगों का मेडिकल चेकअप नहीं हो पाया.

युवाओं का नहीं हो पाया मेडिकल चेकअप

बेरीनाग में लॉकडाउन के दौरान नायब तहसीलदार पंकज चंदोला के नेतृत्व में मौजूद अधिकारी और कर्मचारियों ने बिना काम के घूम रहे लोगों को जमकर भी फटकार लगाई. वहीं, पूरे दिनभर पुलिस की टीम विभिन्न जगहों पर गश्त लगाती दिखी. नायब तहसीलदार पंकज चंदोला ने नगर में स्थित सब्जी की दुकानों और बाहर से आ रहे सब्जी के ट्रकों का भी निरीक्षण किया.

ये भी पढ़ेंः'मैं समाज का दुश्मन हूं', कर्णप्रयाग में इस तरह मिली लॉकडाउन तोड़ने वालों को सजा

वहीं, मंगलवार को दर्जनों युवक मैदानी क्षेत्रों से अपने घरों को लौटे. ये युवक अपना स्वास्थ्य परीक्षण के लिए सीएचसी पहुंचे, लेकिन यहां पर कोई भी उपकरण नहीं होने के कारण उनका परीक्षण नहीं हो पाया. जिससे युवाओं में रोष भी देखने को मिला. जबकि, सीएचसी में मास्क और सैनिटाइजर अभी तक नही पहुंच पाया है.

बेरीनाग घूमने आए दिल्ली, कलकत्ता, मुबंई आदि राज्यों के तीन दर्जन से ज्यादा पर्यटक चौकोड़ी के विभिन्न होटलों में ठहरे हुए हैं. जिनपर प्रशासन लगातार नजर बनाए हुए है. जबकि, होटल स्वामियों को रोजाना उनकी रिपोर्ट देने को कहा है.

उधर, कोरोना के संक्रमण को रोकने लिए पुलिस और प्रशासन दिनरात एकजुट होकर काम कर रहा है कि कैसे संक्रमण से बचा जा सके. वहीं, खनन माफिया पुलिस और प्रशासन के व्यस्त होने का फायदा भी उठा रहे हैं. माफिया देर रात पुरानाथल, सेराघाट, चैडमन्या समेत कई क्षेत्रों में खनन के काम को अंजाम देते नजर आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details