पिथौरागढ: लॉकडाउन के चलते धारचूला में सैकड़ों नेपाली नागरिक फंसे हुए हैं. जिन्हें एनएचपीसी ने गोद ले लिया है. एनएचपीसी ने दो कैंपों में साढ़े तीन सौ से ज्यादा नेपाली नागरिकों रखा है. एनएचपीसी का कहना है कि जब तक नेपाली नागरिक भारत में हैं, उनके तीन वक्त के खाने का इंतजाम उनकी ओर से किया जाएगा.
कोविड-19 से निपटने के लिए पूरा देश आगे आ रहा है. वहीं, एनएचपीसी ने भारत-नेपाल सीमा सील होने के कारण धारचूला में फंसे नेपाली नागरिकों को गोद लेकर अंतरराष्ट्रीय सौहार्द की मिशाल कायम की है. एनएचपीसी ने मित्र राष्ट्र नेपाल के 327 नेपालियों के लिए धारचूला स्टेडियम और 28 नेपालियों के लिए निगालपानी के फायर बिग्रेड भवन में रहने-खाने, दवाई और स्वास्थ्य परीक्षण का इंतजाम किया है.