उत्तराखंड

uttarakhand

बेरीनाग: नाबालिग से रेप के आरोप में युवक गिरफ्तार

By

Published : May 8, 2020, 9:57 PM IST

नेपाली मूल की नाबालिग लड़की से दुराचार करने वाले आरोपी को बेरीनाग पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

Berinag
नाबालिग से दुष्कर्म करने वाला नेपाली युवक गिरफ्तार

बेरीनाग: नेपाली मूल की नाबालिग से दुराचार करने वाले आरोपी को बेरीनाग पुलिस ने गिरफ्तार किया है. चौकोड़ी में रहने वाले नेपाली शख्स ने पुलिस को तहरीर दी थी एक व्यक्ति उसकी 13 साल की बच्चों को भगाकर ले गया था और उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था.

पीड़ित परिजनों के मुताबिक बजांग हाल के सुरेश बोहरा ने उनकी बच्ची को फुसलाकर भगा ले गया था और उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था. वहीं आरोपी कुछ दिनों बाद वापस बच्ची को उसके घर के पास छोड़कर फरार हो गया था.

पढ़े-लॉकडाउन ने दुश्मनों की करा दी यारी, एक ही घर में रहे हैं तेंदुआ-टाइगर बारी-बारी

घटना के बाद पुलिस अधीक्षक प्रीति प्रियदर्शिनी ने जल्द आरोपी युवक की गिरफ्तारी का आदेश दिया था. जिसके बाद एसआई कंचन कैड़ा के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन भी किया गया. पुलिस ने तत्परा दिखाते हुए चौकोड़ी के पास से आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details