उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पिथौरागढ़: मां के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए भटक रहा नेपाली मजदूर - Nepali laborers wandering for mother funeral

भारत में फंसे नेपाली मजदूर ठगी सामंत पिछले तीन दिनों से अपनी मां के अंतिम क्रियाकर्म के लिए दर-दर भटक रहे हैं.

Nepali laborers wandering for mother's funeral
मां के अंतिम संस्कार के लिए भटक रहा नेपाली मजदूर

By

Published : May 17, 2020, 6:33 PM IST

Updated : May 17, 2020, 8:16 PM IST

पिथौरागढ़: लॉकडाउन के चलते लोगों को कई परेशानियों से जूझना पड़ रहा है. भारत में फंसे नेपाली मजदूर ठगी सामंत पिछले तीन दिनों से अपनी मां के अंतिम क्रियाकर्म के लिए दर-दर भटक रहे हैं. ठगी सामंत नेपाल के बैतड़ी जिले के रहने वाले हैं और चंपावत में मजदूरी कर परिवार चलाते हैं.

लॉकडाउन के चलते भारत-नेपाल को जोड़ने वाले सभी रास्ते बंद होने के कारण ठगी सामंत अपने घर नहीं जा पा रहे हैं. पिथौरागढ़ पहुंचने पर ठगी ने पुलिस को अपनी मजबूरी बताई, जिसके बाद पिथौरागढ़ पुलिस ने उन्हें झूलाघाट बॉर्डर तक पहुंचाने का इंतजाम किया.

मां के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए भटक रहा नेपाली मजदूर.

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड: न काष्ठ रहा न कलाकार, अंतिम सांसें गिन रहा पुश्तैनी विरासत

कोरोना संक्रमण के मद्देनजर नेपाल ने 31 मई तक अपने बॉर्डर को सील करने का ऐलान किया है. जिसके कारण नेपाली नागरिक भारत-नेपाल बॉर्डर पर फंसे हुए हैं. ठगी सामंत लॉकडाउन के कारण ना तो अपनी मां के अंतिम से संस्कार में शामिल हो पाएं हैं और ना ही अंतिम क्रियाकर्म कर पा रहे हैं.

ठगी सामंत ने मां के अंतिम क्रियाकर्म के लिए नेपाल सरकार से घर वापसी की गुहार लगाई है. वहीं पिथौरागढ़ जिला प्रशासन ने झूलाघाट कैंप में ठगी सामंत के रहने और खाने की व्यवस्था की है. इसके साथ ही विभिन्न जगहों से पिथौरागढ़ पहुंचे 17 अन्य नेपाली मजदूरों को भी राहत कैम्प में रखा गया है.

Last Updated : May 17, 2020, 8:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details