पिथौरागढ़: नेपाल ने पिथौरागढ़ और चंपावत जिले की सीमा पर पंचेश्वर के पास एक और बीओपी (बॉर्डर आउट पोस्ट) बना दी है. सशस्त्र प्रहरी फोर्स के महानिरीक्षक हरिशंकर बुढाथोकी ने बीओपी का उद्घाटन किया. इस बीओपी में एक निरीक्षक समेत 35 जवानों को तैनात किया गया है. बीओपी बनने के बाद सीमा पर नेपाल की ओर से निगरानी तेज हो जाएगी.
सीमा विवाद के बाद नेपाल भारतीय सीमा पर अपने सुरक्षा तंत्र को मजबूत करने में जुटा हुआ है. नेपाल ने खलंगा, छंगरु और झूलाघाट के बाद पंचेश्वर क्षेत्र में चौथी बीओपी बना दी है. बीओपी बनने के बाद एपीएफ के जवान कुस्मौद घाट, धर्मघाट, डिंबर घाट और रौलघाट पर नियमित पेट्रोलिंग करेंगे. साथ ही भारतीय सीमा पर भी नेपाल के जवान नजर रख सकेंगे.