उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

फेसबुक पोस्ट से नाराज शराब माफिया ने युवक को किया किडनैप, जमकर की पिटाई - शराब माफिया पिथौरागढ़

शहर में चल रहे अवैध शराब के खिलाफ बोलने पर एक युवक की शराब माफिया ने जमकर पिटाई की. दरअसल, युवक ने अपने फेसबुक अकाउंट से अवैध शराब के खिलाफ लिखा था. पुलिस भी मामले में कार्रवाई करने से बच रही थी.

पुलिस अधीक्षक से बात करते राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा

By

Published : Jun 13, 2019, 9:48 PM IST

पिथौरागढ़:जिले में शराब माफिया द्वारा एक युवक की अपहरण की घटना अब तूल पकड़ती जा रही है. मामले में गुरुवार को राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा पुलिस अधीक्षक से मिले. जहां उन्होंने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर नाराजगी जाहिर की. जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

दरअसल, सोशल मीडिया पर शराब माफिया के खिलाफ पोस्ट करना एक युवक को भारी पड़ गया था. जिला मुख्यालय के नजदीक रहने वाले मोहित जोशी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा कि सल्मोडा पुलिस चौकी के पास खुलेआम शराब बिक रही है. यह पोस्ट शराब माफिया को इतनी नागवार गुजरी कि उन्होंने बीते सोमवार को युवक को किडनैप कर लिया. इसके बाद उसे अपनी अवैध शराब की दुकान में बंद कर दिया और उसके साथ जमकर मारपीट की.

शराब माफिया को सजा दिलाने के लिए आगे आए राज्यसभा सांसद

पढे़ं-उत्तराखंड में रोजगार की दशा सुधारने के लिए इस परियोजना से जुड़े सीएम, बेरोजगार युवाओं को होगा फायदा

दुकान में चीख-पुकार मचने के बाद माफिया उसे नैनी-पाताल स्थित ट्रेंचिंग ग्राउंड के पास ले गए. जहां उन्होंने उसे मारपीट कर कूड़ास्थल में फेंक दिया. साथ ही युवक को जान से मारने की धमकी भी दी गयी.

मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी ना होने पर राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा गुरुवार को पुलिस अधीक्षक से मिले और स्थानीय पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए. वहीं मामले को तूल पकड़ता देख पुलिस ने आरोपी युवक कमल चंद और नवीन चंद समेत अज्ञात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details